{"_id":"6783b44598875ce5a309b0de","slug":"video-mp-sports-maha-kumbh-3-begins-in-sujanpur-and-nadaun","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सांसद खेल महाकुंभ-3 का सुजानपुर और नादौन में आगाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सांसद खेल महाकुंभ-3 का सुजानपुर और नादौन में आगाज
पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ-3 का सुजानपुर विधानसभा व नादौन विधानसभा से भी सांसद खेल महाकुंभ का आगाज हुआ। सुजानपुर विधानसभा के सराहकड़ में सांसद खेल महाकुंभ के कबड्डी के मुकाबलों से शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने महाकुंभ का आगाज किया। सुजानपुर में कबड्डी में 52 टीमों ने अपना पंजीकरण करवाया है। पहले दिन आठ मुकाबले कबड्डी के हुए। जिसमें मझोग सुलतानी, सेंट साईं, कोट, चबूतरा 4, करोट, चबूतरा 3, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुजानपुर, चौरी की टीमें द्वितीय चरण में पहुंची हैं। नादौन विधानसभा में वॉलीबॉल के मुकाबलों से आगाज हुआ। नादौन में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रहे ऋषि धवन और विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक नादौन विजय अग्निहोत्री रहे। इसके अलावा हमीरपुर विधानसभा में दूसरे राउंड के मुकाबले कबड्डी के खेले गए। क्रिकेटर ऋषि धवन पूर्व मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर की पहल सांसद खेल महाकुंभ की सराहना की। उन्होंन कहा कि अनुराग ठाकुर हमेशा हिमाचल के युवाओं के लिए और हिमाचल के खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहन करते रहे हैं। धर्मशाला का दुनिया का सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम अनुराग ठाकुर की ही देन है। पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि खेल महाकुंभ ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों के लिए एक वरदान की तरह है। इस दौरान सांसद खेल महाकुंभ आयोजन टीम के सदस्य के साथ-साथ जिला भाजपा के अध्यक्ष राकेश ठाकुर, जिला खेल महाकुंभ के संयोजक कपिल मोहन शमा, प्रो़ विक्रम राणा, अनिल शर्मा, पवन शर्मा, अक्षय कुमार सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। हमीरपुर विस क्षेत्र में कुल चार क्वार्टर फाइनल खेले गए। पहला मैच गौतम कॉलेज हमीरपुर बनाम डुग्घा हुआ। जिसमें गौतम कॉलेज विजेता रहा। दूसरा क्वार्टर फाइनल में ताल ने गुलेला को मात दी। तीसरे क्वार्टर फाइनल में बाल स्कूल हमीरपुर ने ताल-2 को मात दी। चौथा क्वार्टर में पांडवी-7 ने लंबलू आईटीआई की टीम को मात दी। सोमवार को तीसरे दिन कबड्डी का सेमी फाइनल और फाइनल खेला जाएगा। इस दौरान प्रथम टीम को 11000, द्वितीय को 5100 और तृतीय को 3100 रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।