{"_id":"6783a2d2e9c78fe6ff04607f","slug":"video-opposition-vegetable-market-residential-area-of-ballia-demand-open-lohia-market","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बलिया के रिहायशी इलाके में सब्जी मंडी का विरोध, लोहिया मार्केट खोलने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बलिया के रिहायशी इलाके में सब्जी मंडी का विरोध, लोहिया मार्केट खोलने की मांग
बलिया प्रशासन की ओर से सब्जी मंडी नवीन न्यायालय से हटा कर शीश महल सिनेमा हॉल के पीछे रिहायशी गली और बट्ट बाजार के पास किए जाने के विरोध में स्थानीय लोग मुखर हो गए है। रविवार को जनधिकारी मंच की ओर से वैदिक बाल विद्यालय में स्थानीय लोगों की बैठक हुई। इसमें लोगों ने रिहायशी गली में सब्जी मंडी खोले जाने का पुरजोर विरोध किया। अतुल सिंह ने प्रशासन पर सब्जी मंडी को गली में शिफ्ट किए जाने के फैसले को अव्यवहारिक और गलत बताया। कहा कि रिहायशी गली का उपयोग स्थानीय लोग अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए करते हैं। यहां बालिकाओं के विद्यालय तथा परिषदीय प्राथमिक विद्यालय है। सब्जी मंडी से शैक्षणिक वातावरण पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। सभासद सूरज तिवारी ने कहा की रामलीला मैदान सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र है। सब्जी मंडी यहां शिफ्ट करने का पुरजोर विरोध लोग करेंगे। सभासद ददन यादव ने जिला प्रशासन के फैसले को गलत बताया। छात्र संघ के नेता रणबीर सिंह सेंगर ने सब्जी मंडी को दूसरी जगह स्थापित करने की मांग की। व्यापार मंडल के राकेश मद्धेशिया ने लोहिया मार्केट में सब्जी मंडी खोलने की मांग की। सर्वसम्मति से सोमवार को जिला अधिकारी को पत्रक सौपने की निर्णय हुआ। इस दौरान बृजेश सिंह, अनंतजी, मुनि मिश्रा, हरीओम गुप्ता, किशुन गुप्ता, अभिजीत पांडेय, रविंद्र यादव, संजय तिवारी, केपी सिंह, सम्राट सिंह, कुणाल कुमार, राकेश कुमार, जितेंद्र शाह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।