{"_id":"674b2219725ab44085020668","slug":"video-doctor-pooja-bhardwaj-prepared-the-device-in-eight-months","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : अनावश्यक टैक्स बचाने में करेगी मदद, डॉक्टर पूजा भारद्वाज ने आठ महीने में तैयार की डिवाइस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : अनावश्यक टैक्स बचाने में करेगी मदद, डॉक्टर पूजा भारद्वाज ने आठ महीने में तैयार की डिवाइस
नोएडा ब्यूरो
Updated Sat, 30 Nov 2024 08:02 PM IST
करोड़ों टैक्स धारकों को हमेशा यह चिंता सताती है कि जो नियमति रूप से टैक्स देने होते हैं वह तो देने ही हैं, लेकिन कई टैक्स ऐसे भी हैं जो उन्हें अनावश्यक देना पड़ जाता है, जिससे उनकी जेब ढीली हो जाती है, जो एक रूप से आर्थिक क्षति पहुंचाती है, लेकिन नोएडा की एक प्रोफेसर डॉक्टर पूजा भारद्वाज ने अपने चार अन्य प्रोफेसर संग मिलकर एक ऐसे डिवाइस की डिजाइन तैयार की है, जो इन करोड़ों टैक्स धारकों व्यापारी, कारोबारियों के अनावश्यक टैक्स पर खर्च होने वाले लाखों करोड़ों रुपयों की बचत करने में सहायक साबित होगी। इसके लिए प्रोफेसर के इस डिजाइन को भारत सरकार की पेटेंट कार्यालय ने भी प्रमाणित किया है।
सेक्टर 62 स्थित आईएमएस नोएडा की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर पूजा भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने इस डिजाइन को करीब 8 महीने के गहन जानकारी इकट्ठा करने के बाद इस शोध से डिजाइन तैयार की है। जिसका नाम टैक्स लीन प्रबंधन डिवाइस है। जो डिज़ाइन भारत में टैक्स लीन के प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए एक विशेष उपकरण पर आधारित है। यह उपकरण राष्ट्रीय टैक्स डेटाबेस से सीधा जुड़ सकता है और जीएसटी, आयकर समेत अन्य टैक्स को लेकर रियल-टाइम डेटा तुलनात्मकता प्रदान करता है।
इसमें मशीन लर्निंग तकनीक का उपयोग किया गया है, जो टैक्स लीन को स्वचालित रूप से वर्गीकृत करता है और जोखिम मूल्यांकन करता है। यह आपके डाटा के भविष्य का भी विश्लेषण प्रदान करता है, जिससे निर्णय लेने में मदद मिलती है। उपकरण में हाई-रेज़ोल्यूशन टचस्क्रीन, जियो-टैग किए गए मानचित्र और ट्रेंड विश्लेषण टूल शामिल हैं।सुरक्षा के लिए इसमें उन्नत एन्क्रिप्शन, बायोमेट्रिक एक्सेस और ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग किया गया है, जो रिकॉर्ड रखने को सुरक्षित और पारदर्शी बनाता है। यह उपकरण टैक्स संग्रह प्रक्रिया को सरल और सटीक बनाता है और सार्वजनिक ऋण प्रबंधन में मदद करता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।