{"_id":"674aca0c271f330b190b9fd2","slug":"alwar-station-has-got-a-new-look-the-number-of-trains-will-increase-metro-and-bullet-trains-will-also-start-running-soon-alwar-news-c-1-1-noi1339-2368448-2024-11-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar News: अलवर जंक्शन को मिलेगा नया लुक…दिल्ली, जयपुर व मथुरा के बीच बढ़ेगी ट्रेनों की संख्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News: अलवर जंक्शन को मिलेगा नया लुक…दिल्ली, जयपुर व मथुरा के बीच बढ़ेगी ट्रेनों की संख्या
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Sat, 30 Nov 2024 02:24 PM IST
दिल्ली जयपुर की तर्ज पर अब अलवर जंक्शन को नया लुक दिया जाएगा। गांधीनगर की तरह अलवर में दूसरा स्टेशन होगा। साथ ही दिल्ली, जयपुर व मथुरा के बीच ट्रेनों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी। जयपुर मंडल के डीआरएम अलवर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कई अहम जानकारी दी। साथ ही कहा कि वैसे तो अलवर जंक्शन पर रीडिवेलपमेंट का काम चल रहा है। लेकिन बड़े स्तर पर काम का प्रस्ताव तैयार हुआ है। एक कंसलटेंट कंपनी को हायर किया गया है। जो पूरा प्लान तैयार कर रही है। दिल्ली जयपुर अन्य जंक्शन की तर्ज पर अब अलवर जंक्शन को डेवलप किया जाएगा।
जयपुर रेलवे मंडल के डीआरएम विकास पोसवाल अलवर पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के सामने उन्होंने एक प्रेजेंटेशन पेश की। इसमें अलवर जंक्शन को दिल्ली जयपुर जैसे बड़े जंक्शनों की तर्ज पर डेवलप करने, अलवर जंक्शन के अलावा अलवर में एक दूसरा स्टेशन बनाने सहित यात्रियों के लिए सभी बेहतर सुविधाएं डेवलप करने की योजना तैयार की गई है। डीआरएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वैसे तो अलवर जंक्शन पर डेवलपमेंट का काम चल रहा है।
लेकिन आने वाले समय में बड़े शहरों की तर्ज पर अलवर जंक्शन को भी डेवलप किया जाएगा। उसके लिए एक प्रस्ताव तैयार किया गया है। रेलवे की तरफ से कंसलटेंट को हायर किया गया है। वो प्रपोजल तैयार कर रहा है। नए प्रपोजल में मल्टीलेवल पार्किंग, एलिवेटेड रोड, रेस्ट एरिया, किड्स जोन, एंटरटेनमेंट जोन, फूड कोर्ट सहित सभी जरूरी चीजों को शामिल किया गया है।
डीआरएम ने कहा कि अलवर जंक्शन महत्वपूर्ण स्टेशन है। यहां से प्रतिदिन हजारों यात्री विभिन्न रूटों की ट्रेनों में सफर करते हैं। आने वाले समय में अलवर तक हाई स्पीड ट्रेन मेट्रो व बुलेट ट्रेन जैसी ट्रेने अलवर एनसीआर का हिस्सा है। इसलिए अलवर पर विशेष ध्यान रहता है। अलवर जंक्शन का डेवलपमेंट कहां चल रहा है। जंक्शन पर सेकंड एंट्री पॉइंट तैयार किया जा रहा है। वहां पर टिकट विंडो रहेगी। साथ ही अन्य वेटिंग एरिया भी बनाया जाएगा। आसपास रेलवे क्वार्टर को तोड़कर खाली जगह तैयार की गई है।
उन्होंने कहा कि अलवर जंक्शन को दिल्ली व जयपुर जंक्शन की तर्ज पर स्मार्ट जंक्शन बनाने का काम चल शुरू होगा। इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसका प्रेजेंटेशन हो चुका है। नए जंक्शन में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं होंगी। साथ ही गांधीनगर की तरह अलवर में नया जंक्शन भी बनाने की योजना है। साथ ही दिल्ली जयपुर व मथुरा रेल मार्ग पर ट्रेनों की संख्या बड़े इसका भी प्रयास किया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।