{"_id":"679669c9b6bee6dcd6018845","slug":"video-noida-is-drenched-in-the-colors-of-patriotism-the-tricolor-will-be-hoisted-today","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : देशभक्ति के रंग में सराबोर नोएडा, आज फहराया जाएगा तिरंगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : देशभक्ति के रंग में सराबोर नोएडा, आज फहराया जाएगा तिरंगा
नोएडा ब्यूरो
Updated Sun, 26 Jan 2025 10:28 PM IST
नोएडा में कलेक्ट्रेट परिसर से लेकर स्कूल, कॉलेजों, गांव, गली, मोहल्लों, सेक्टर- सोसाइटियों से लेकर हर तरफ 26 जनवरी मनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार को सुबह 8 बजे से ही कई जगह रैली निकाली जाएगी और उसके बाद झंडारोहण किया जाएगा। पुलिस प्रशासन भी इसको लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।
गणतंत्र दिवस मनाने के लिए सेक्टर व सोसाइटियों में विशेष तैयारी की गई है। वहीं, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों से लेकर स्कूल व शिक्षण संस्थानों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शनिवार से बाजारों में भी रौनक दिखाई दी। शनिवार को शहर के सेक्टर 53 समेत अन्य चौक-चौराहों पर बिक रहे झंडे खरीदने के लिए लोग उत्सुक दिखे। सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में सीईओ डॉ. लोकेश एम ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सभी आरडब्ल्यूए कार्यालयों समेत हजारों जगहों पर ध्वज फहराने के बाद कार्यक्रम आयोजित होंगे।
इन जगहों पर मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
मंदिरों में राष्ट्र प्रथम, भक्ति उसके बाद..की थीम पर कार्यक्रम
सेक्टर 62 में 76 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में वैदिक प्रचार संस्थान की ओर से सुबह 7.30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इस बार राष्ट्र प्रथम, भक्ति उसके बाद..की थीम पर कार्यक्रम होगा। जिसके बाद राष्ट्रगान प्रस्तुत किया जाएगा।
मॉल में गणतंत्र दिवस की थीम पर दुकानें सजी
सेक्टर18 स्थित जीआईपी मॉल, डीएलएफ मॉल, सेक्टर 32 स्थित भुटानी मॉल,मोदी मॉल में गणतंत्र दिवस की थीम पर दुकानें सज गई हैं। लोग फोटो खींचने के लिए बेताब दिखे। साथ ही शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। वंदे मातरम गाने पर त्यागराजा म्यूजिक एंड डांस अकादमी के बच्चों का डांस देखकर पहुंचे लोग ने तालियां बजाईं। जीआईपी मॉल के मीडिया प्रभारी ने बताया कि रविवार को 11 बजे झंडा फहराया जायेगा।
स्कूल व कॉलेजों में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
सेक्टर 39 स्थित राजकीय महाविद्यालय में रविवार को प्रातः 9:45 से गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। कार्यक्रम में छात्र- छात्राएं नृत्य, गीत, संस्मरण, नाटक, प्रदर्शनी प्रस्तुत करेंगे। सेक्टर 12 के राजकीय इंटर कॉलेज और सेक्टर 91 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज समेत सैकड़ों संस्थानों में भी सुबह से गणतंत्र दिवस का आयोजन होगा। सभी स्कूलों के एनएसएस के बच्चों ने मार्च पास्ट का रिहर्सल पूरा कर लिया है। यहां भी रविवार सुबह झंडारोहण के बाद मिष्ठान वितरण किया जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस पर लोग स्वच्छता का संदेश देंगे
आवासीय सेक्टर की रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश देगी। स्वस्थ्य रहने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही सेक्टर-34 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष और फोनरवा के महासचिव केके जैन ने बताया कि 26 जनवरी बच्चों के साथ पौधरोपण किया जाएगा। वहीं सेक्टर-15 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुमेर सिंह रावत ने बताया आरडब्ल्यूए स्वस्थ रहने के लिए जागरूक करेगी निबंध, पेंटिंग और खेल प्रतियोगिताएं होंगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।