{"_id":"67da70883a7acb03c40595f0","slug":"video-seema-haider-reached-home-with-her-daughter-and-was-welcomed-with-drums-2025-03-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बेटी के जन्म पर पाकिस्तानी भाभी सीमा-सचिन के घर पर जश्न, धूमधाम से कराया गृह प्रवेश, देखें पहला वायरल वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बेटी के जन्म पर पाकिस्तानी भाभी सीमा-सचिन के घर पर जश्न, धूमधाम से कराया गृह प्रवेश, देखें पहला वायरल वीडियो
नोएडा ब्यूरो
Updated Wed, 19 Mar 2025 12:51 PM IST
Link Copied
स्वर्ण नगरी स्थित कृष्णा लाइफ लाइन अस्पताल में मंगलवार सुबह करीब 4 बजे पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने एक बच्ची को जन्म दिया। सामान्य प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की हालत स्वस्थ होने पर दोनों को दोपहर में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। सीमा के मां बनने के बाद घर पहुंचने पर परिवार ने उनका ढोल नगाड़ों के साथ फूल बरसाक स्वागत किया। परिवार के लोग जमकर नाचे और झूमे। सीमा के पांचवें बच्चे की मां बनी है। जबकि जबकि सचिन मीणा का यह पहला बच्चा है। बच्ची के बाद से सचिन के परिवार में खुशी की लहर है। दोनों ने जल्द ही बच्ची के नामकरण की बात कही है। सीमा को सोमवार को प्रसव पीड़ा हुई थी। जिसके बाद सचिन और उनका परिवार उन्हें ग्रेटर नोएडा के कृष्णा अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों की देखरेख में मंगलवा उन्होंने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। जैसे ही सीमा के मां बनने खबर आई। सोशल मीडिया एक्स पर वह ट्रेंड करने लगी। पूरे दिन सोशल मीडिया पर सीमा के मां बनने का मुद्दा छाया रहा। वहीं बच्चे के जन्म के बाद सीमा और सचिन ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर अस्पताल परिसर में सीमा के कमरे में महिला कांस्टेबल भी उनके साथ रही। दोपहर करीब दो बजे अस्पताल प्रबंधन की ओर से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। परिवार का कहना है कि सीमा और उनकी बच्ची ठीक हैं। वह बेटी के जन्म से वे बहुत खुश हैं। इसे भगवान का आशीर्वाद मानते हैं। बेटी का जन्म परिवार के लिए एक नया अध्याय है। सभी उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। सचिन और सीमा ने अभी तक अपनी नवजात बेटी के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन परिवार के अनुसार वह जल्द ही एक पारिवारिक समारोह में बच्ची का नामकरण करेंगे। सीमा के वकील एपी सिंह ने बच्ची का नाम रखने के लिए सोशल मीडिया पर लोगों से राय मांगी है। उनका कहना है कि जो नाम ज्यादा सुझाया जाएगा। वहीं नाम बच्ची का रखने पर विचार किया जाएगा।सीमा पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली हैं। उन्हें पब्जी खेलते हुए रबूपुरा में रहने वाले सचिन मीणा से प्यार हुआ था। 2023 में वे अवैध रूप से नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आईं। सचिन मीणा से शादी कर वह ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में बस गईं। तब से वह सुर्खियों में रही हैं। उनके भारत आने के बाद से ही उनके मामले ने राजनीतिक और कानूनी बहस को जन्म दिया था। सीमा पर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का आरोप भी लगा था, लेकिन बाद में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई थी। सीमा के पहले से चार बच्चे हैं, जो उनके साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रहे हैं। उनके प्रेम और संघर्ष की कहानी को लेकर देशभर में चर्चा होती रही है। सीमा के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर है। आए दिन दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से नई-नई अपडेट देते रहते हैं। नवजात बच्ची उनके परिवार में पांचवीं संतान है। सीमा के अवैध तरीके से भारत आने के मामले की पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। पुलिस की ओर से विदेश मंत्रालय से विदेश से गैर कानूनी तरीके से आने पर होने वाली कार्रवाई के लिए जरूरी जानकारी मांगी गई है। हालांकि अभी तक विदेश मंत्रालय की ओर से पुलिस को जवाब नहीं मिला है। मोहम्मद बिलाल की रिपोर्ट...
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।