मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की कसरावद तहसील अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब के निर्माण की सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश दी, जिसके बाद यहां के नर्मदा नदी किनारे की झाड़ियों से पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। इसके साथ ही शराब बनाने वाले एक आरोपी को भी पकड़ा गया है, जिसे पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, अवैध शराब को जब्त कर नष्ट कर दिया गया।
खरगोन के थाना बलकवाड़ा अंतर्गत आने वाली खलटाका पुलिस चौकी को मुखबिर से नर्मदा नदी के किनारे झाड़ियों में बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बेचने की जानकारी मिली थी, जिस पर पुलिस फोर्स के द्वारा ग्राम घाट बैडीया में नर्मदा किनारे की झाड़ियों में दबिश दी गई। यहां आरोपी सुरेश पिता ऊंकार निवासी घाटबैडिया के कब्जे से पचास-पचास लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक के दो बडे ड्रम जब्त किए गए, जिनमें कुल नब्बे लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब को पाया गया।
यह भी पढ़ें: पांढुर्णा में 7 घंटे के भीतर 2 लोगों की मौत, युवती ने जहर खाया तो मजदूर की सीने में दर्द से गई जान
साथ ही मौके पर ही करीब एक हज़ार लीटर महुआ लहान भी जब्त कर वहीं नष्ट किया गया। इस तरह जब्त की गई शराब की कुल कीमत नौ हजार एवं महुआ लहान की कीमत करीब तीन हज़ार रुपये बताई गई। उसके बाद आरोपी सुरेश के विरुद्ध थाना बलकवाड़ा पर आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: ड्यूटी पर तैनात ASI को आया हार्टअटैक, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, उचित इलाज न मिलने का आरोप
वहीं, खलटाका चौकी के एएसआई अशोक ने बताया कि ग्राम घाटबेड़िया में अवैध शराब को लेकर खलटाका चौकी स्टाफ ने दबिश दी थी। जहां से नर्मदा किनारे की झाड़ियों से एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 50-50 लीटर के दो अलग-अलग ड्रमों में अवैध हाथ भट्टी की शराब और महुआ लहान, जो कि करीब 90 लीटर थी, उसे जब्त किया गया। उसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।
Next Article
Followed