Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Shajapur Muslim religious places were covered with tarpaulin to protect them from colours
{"_id":"67d9924aff27792e230699fd","slug":"rangon-se-bachane-ke-liye-shajapur-mein-muslim-dharm-sthalon-ko-tripal-se-dhaka-shajapur-news-c-1-1-noi1355-2739166-2025-03-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shajapur: रंगों से बचाने के लिए मुस्लिम धर्म स्थलों को त्रिपाल से ढका, DM-SP ने किया गैर मार्ग का निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shajapur: रंगों से बचाने के लिए मुस्लिम धर्म स्थलों को त्रिपाल से ढका, DM-SP ने किया गैर मार्ग का निरीक्षण
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, शाजापुर Published by: शाजापुर ब्यूरो Updated Tue, 18 Mar 2025 09:14 PM IST
Link Copied
शाजापुर नगर में बुधवार को रंगपंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। आजाद चौक से पारंपरिक गैर भी निकाली जाएगी। जो आजाद चौक से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई बस स्टैंड पर समाप्त होगी। इस मार्ग में आने वाले मुस्लिम समाजजनों के धर्मिक स्थलों को तिरपाल से ढका गया है।
नगर में बुधवार दोपहर एक बजे गैर की शुरुआत होगी, जो आजाद चौक से प्रारंभ होकर सोमवारिया बाजार, मगरिया, काछीवाड़ा और टेंशन चौराहा होते हुए बस स्टैंड पर फाग यात्रा का समापन होगा। गैर मार्ग में स्थित मुस्लिम समाज के धार्मिक स्थलों को मंगलवार को त्रिपाल से ढंका गया है, जिससे की गैर के दौरान इन स्थलों पर रंग न उड़े।
समाज के सलीम ठेकेदार ने बताया कि रंगपंचमी व रमजान के पर्व को देखते हुए छोटे चौक में मजार शरीफ है और बड़े चौक में इमली के पास मजार है, उसे भी तिरपाल से ढक दिया गया है। जिससे की वहां तक रंग न पहुंचे। पूर्व विधायक पुरुषोत्तम चंद्रवंशी ने कहा कि शहर की परंपरा है कि सभी लोग एक-दूसरे के साथ मिल-जुलकर त्योहार मनाते हैं। इस वर्ष भी नगरवासी इस परंपरा को बनाए रखेंगे और उत्साह व उल्लास से रंगारंग पर्व मनाएंगे।
रंगपंचमी पर्व से आज होगा होली पर्व का समापन
नगर में 13 मार्च से होली पर्व मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत नगर में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शहरवासी बड़ी संख्या में शामिल होकर रंगारंग पर्व मना रहे हैं। पर्व के सातवें दिन आजाद चौक से पारंपरिक गैर निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल होकर पर्व मनाएंगे। वहीं, नगर की कॉलोनियों, मोहल्लों में भी रंगपंचमी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।
कलेक्टर-एसपी ने किया गैर मार्ग का निरीक्षण
बुधवार को निकलने वाली गैर के मार्ग को लेकर मंगलवार शाम को कलेक्टर ऋजू बाफना, एसपी यशपाल सिंह राजपूत सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान एएसपी टीएस बघेल, पटवारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सर्व हिन्दू उत्सव समिति के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।