शाजापुर नगर में बुधवार को रंगपंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। आजाद चौक से पारंपरिक गैर भी निकाली जाएगी। जो आजाद चौक से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई बस स्टैंड पर समाप्त होगी। इस मार्ग में आने वाले मुस्लिम समाजजनों के धर्मिक स्थलों को तिरपाल से ढका गया है।
नगर में बुधवार दोपहर एक बजे गैर की शुरुआत होगी, जो आजाद चौक से प्रारंभ होकर सोमवारिया बाजार, मगरिया, काछीवाड़ा और टेंशन चौराहा होते हुए बस स्टैंड पर फाग यात्रा का समापन होगा। गैर मार्ग में स्थित मुस्लिम समाज के धार्मिक स्थलों को मंगलवार को त्रिपाल से ढंका गया है, जिससे की गैर के दौरान इन स्थलों पर रंग न उड़े।
समाज के सलीम ठेकेदार ने बताया कि रंगपंचमी व रमजान के पर्व को देखते हुए छोटे चौक में मजार शरीफ है और बड़े चौक में इमली के पास मजार है, उसे भी तिरपाल से ढक दिया गया है। जिससे की वहां तक रंग न पहुंचे। पूर्व विधायक पुरुषोत्तम चंद्रवंशी ने कहा कि शहर की परंपरा है कि सभी लोग एक-दूसरे के साथ मिल-जुलकर त्योहार मनाते हैं। इस वर्ष भी नगरवासी इस परंपरा को बनाए रखेंगे और उत्साह व उल्लास से रंगारंग पर्व मनाएंगे।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कल एक्टिव होगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस, कई जिलों गरज-चमक और हल्की बारिश का अलर्ट
रंगपंचमी पर्व से आज होगा होली पर्व का समापन
नगर में 13 मार्च से होली पर्व मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत नगर में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शहरवासी बड़ी संख्या में शामिल होकर रंगारंग पर्व मना रहे हैं। पर्व के सातवें दिन आजाद चौक से पारंपरिक गैर निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल होकर पर्व मनाएंगे। वहीं, नगर की कॉलोनियों, मोहल्लों में भी रंगपंचमी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: पूर्व महिला नगर अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज, सोशल मीडिया में भगवान परशुराम की तुलना की थी औरंगजेब से
कलेक्टर-एसपी ने किया गैर मार्ग का निरीक्षण
बुधवार को निकलने वाली गैर के मार्ग को लेकर मंगलवार शाम को कलेक्टर ऋजू बाफना, एसपी यशपाल सिंह राजपूत सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान एएसपी टीएस बघेल, पटवारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सर्व हिन्दू उत्सव समिति के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
Next Article
Followed