{"_id":"67d9a3a0a93aa617a9094e82","slug":"video-barabanki-hanamata-thhama-ma-raga-oura-bhakata-ka-saga-manaya-gaya-hal-malna-samaraha-2025-03-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : Barabanki: हनुमंत धाम में रंगों और भक्ति के संग मनाया गया होली मिलन समारोह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : Barabanki: हनुमंत धाम में रंगों और भक्ति के संग मनाया गया होली मिलन समारोह
शहर के कमरिया बाग स्थित हनुमंत धाम मंदिर में होली मिलन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर भक्तों ने रंगों और भक्ति के माहौल में डूबकर पर्व का आनंद लिया।
समारोह की शुरुआत सिरोही पार्टी के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई। कलाकारों ने फूलों की होली खेलते हुए मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने वहां मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के संचालक विशाल पांडे ने राधा-कृष्ण की रासलीला, भगवान शंकर और भक्त हनुमान की भव्य झांकियों का शानदार मंचन किया। इन प्रस्तुतियों ने भक्तों को आध्यात्मिक आस्था और आनंद से भर दिया।
समारोह में शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर विजय आनंद बाजपेई, मनीष गुप्ता, मनोज गुप्ता, रविंद्र कुमार, राम किशोर मिश्रा, शिवकुमार गुप्ता, योगेश्वर, मनोज द्विवेदी, इंजीनियर बीवी सिंह, प्रेम गुप्ता और वीरेंद्र जैन सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।
पूरे कार्यक्रम के दौरान भक्तगण भक्ति गीतों पर झूमते रहे और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। हनुमंत धाम का प्रांगण रंगों, भक्ति और उल्लास से सराबोर हो गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।