Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
Two criminals wanted in connection with the robbery of a project manager have been arrested.
{"_id":"69539ffc2ddb0c033c043404","slug":"video-two-criminals-wanted-in-connection-with-the-robbery-of-a-project-manager-have-been-arrested-2025-12-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"ग्रेटर नोएडा: प्रोजेक्ट मैनेजर से लूट के मामले में वांछित दो बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में दबोचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्रेटर नोएडा: प्रोजेक्ट मैनेजर से लूट के मामले में वांछित दो बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में दबोचे
नोएडा ब्यूरो
Updated Tue, 30 Dec 2025 03:18 PM IST
Link Copied
थाना कासना पुलिस ने प्रोजेक्ट मैनेजर से कार लूट के मामले में वांछित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में मुठभेड़ में पहले सोमवार को कार लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जबकि पूछताछ के आधार पर उनके दो अन्य सहयोगियों को भी दबोच लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट में इस्तेमाल बाइक और लूट से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज व नकदी बरामद की है। एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि 24 दिसंबर को थाना कासना पर एक व्यक्ति द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था। वादी ने शिकायत की थी कि गांव चीरसी क्षेत्र में तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी स्विफ्ट कार को लूट लिया था। बदमाश कार के साथ-साथ वादी का पर्स भी ले गए थे, जिसमें एटीएम कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड और करीब 20 हजार रुपये नकद मौजूद थे। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस टीम द्वारा लगातार की जा रही दबिश और सुरागकशी के दौरान दिनांक सोमवार को ओमिक्रॉन प्रथम-ए की सर्विस रोड पर ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में संदिग्धों की घेराबंदी की गई। खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमित उर्फ मुत्तू कसाई निवासी गांव शावली थाना सिकन्द्राबाद जिला बुलंदशहर और शीलेन्द्र निवासी कानऊ थाना हसायन जिला हाथरस के रूप में हुई ही। मुठभेड़ के दौरान घायल हुए दोनों आरोपियों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। इस संबंध में थाना कासना पर आर्म्स एक्ट के तहत एक और मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई स्विफ्ट कार और दो अवैध तमंचे मय दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों के नाम उजागर किए। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक मंगलवार को गांव सांवली थाना सिकन्द्राबाद जिला बुलंदशहर से धर्मेन्द्र यादव और अनुराग उर्फ अन्नू को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों के कब्जे से लूट से संबंधित अहम सामान बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त अनुराग उर्फ अन्नू के पास से 430 रुपये नकद बरामद हुए। जबकि आरोपी धर्मेन्द्र के कब्जे से एक बिना नंबर की यामाहा मोटरसाइकिल, वादी का आधार कार्ड, पैन कार्ड, एचडीएफसी बैंक का विजा कार्ड, आईसीआईसीआई बैंक का विजा प्लेटिनम कार्ड, एसबीआई का एमटीएस कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। यह बाइक लूट की घटना में प्रयुक्त की गई थी।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मुख्य अभियुक्त अमित उर्फ मुत्तू कसाई का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके खिलाफ बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर जनपद में लूट, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वहीं आरोपी शीलेन्द्र और अन्य सहयोगियों के खिलाफ भी इसी लूट कांड से संबंधित मुकदमे दर्ज हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।