लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
खिलाड़ी कुमार को मिलने वाला है नया तमगा और वो बनने वाले हैं 'भारत कुमार'। अक्षय कुमार की आनेवाली फिल्म ‘गोल्ड’ का पोस्टर खुद अक्षय ने ट्विटर पर रिलीज किया। गोल्ड साल 2018 में 15 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी 1948 की होगी और तड़का ओलंपिक मेडल के इमोशन का लगेगा। इसके पहले 15 अगस्त 2017 को सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी नीरज पांडे के साथ अक्की की फिल्म 'क्रैक'। गोल्ड और क्रैक से पहले अक्षय की रुस्तम, एयरलिफ्ट और बेबी रिपब्लिक या इंडिपेंडेंस डे पर रिलीज हो चुकी हैं।