लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
फिल्म फेयर ने बिग बी अमिताभ बच्चन को 'टाइमलेस ग्लैमर एंड स्टाइल आइकन' के अवॉर्ड से नवाजा है। मुंबई में हुए फिल्म फेयर के इस कार्यक्रम में जीनत अमान को 'टाइमलेस ग्लैमर एंड स्टाइल आइकन फीमेल' का अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा को ग्लोबल आइकन ऑफ द ईयर फीमेल और शाहरुख खान को ग्लोबल आइकन ऑफ द ईयर मेल चुना गया। फिल्म फेयर के रेड कार्पेट पर रेखा, ऐश्वर्या राय बच्चन, आलिया भट्ट, पूजा हेगडे, डायना पेंटी ने अपने जलवे बिखेरे तो वहीं जैकी श्रॉफ, सूरज पंचोली, हर्षवर्धन कपूर और सिद्धार्थ मलहोत्रा ने शटरबग्स के लिए पोज किया।