Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Ambala News
›
In Ambala, a woman displayed bravery, tackling the thugs who tried to snatch her mobile phone, catching one of them; the other two fled, leaving their bikes behind.
{"_id":"6962267e1d6e57ab2c0f798e","slug":"video-in-ambala-a-woman-displayed-bravery-tackling-the-thugs-who-tried-to-snatch-her-mobile-phone-catching-one-of-them-the-other-two-fled-leaving-their-bikes-behind-2026-01-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"अंबाला में महिला ने दिखाई बहादुरी, मोबाइल झपटने आए बदमाशों को गिराने के बाद एक को पकड़; दो बाइक छोड़ भागे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंबाला में महिला ने दिखाई बहादुरी, मोबाइल झपटने आए बदमाशों को गिराने के बाद एक को पकड़; दो बाइक छोड़ भागे
कैंट के रेलवे रोड पर एक जांबाज महिला ने अपनी बहादुरी से झपटमारों के छक्के छुड़ा दिए। न्यू शालीमार कॉलोनी की निवासी सिमरन ने न केवल अपने मोबाइल को छीने जाने से बचाया, बल्कि निडरता दिखाते हुए झपटमारों की बाइक भी गिरवाकर एक को मौके पर ही पकड़वा दिया। खुद को घिरता देख तीन में से दो बदमाश अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर पैदल भागने पर मजबूर हो गए।
शुक्रवार सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपी की पहचान फुलेल माजरा निवासी अंकित के रूप में हुई है। सिमरन की तहरीर पर अंबाला कैंट थाना पुलिस ने छीनाझपटी व अपराध करने का प्रयास करने की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
चलती बाइक से एक बदमाश की खींची बाजू, जमीन पर गिरे थे तीनों बदमाश
सिमरन ने बताया कि वह एरियन हेल्थ केयर कंपनी में काम करती है। शुक्रवार शाम 5 बजकर 30 मिनट पर घर लौट रही थी। जैसे ही वह एसडीएम कार्यालय के निकट रेलवे रोड पर पहुंची तो तभी बाइक सवार तीन युवकों ने साथ में बाइक लगाते हुए मोबाइल झपटने का प्रयास किया। घबराने के बजाय पूरी ताकत के साथ एक बदमाश की बाजू पकड़ ली। इससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तीनों बदमाश सड़क पर गिर पड़े।
दो झपटमार बाइक छोड़ गलियों में हुए रफूचक्कर
मुख्य सड़क पर गिरने के बाद बदमाशों ने भागने की कोशिश की, लेकिन महिला के साहस और आसपास के लोगों के इकट्ठा होने के डर से दो आरोपी इतने घबरा गए कि अपनी बाइक स्टार्ट नहीं कर पाए। आखिर में वह अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर तंग गलियों की ओर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से बरामद बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।
मोबाइल झटपने का प्रयास करने के मामले में एक आरोपी को काबू कर लिया गया है। दो अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। बाइक अंकित के ही नाम पर थी।
इंस्पेक्टर सुरेंद्र, थाना प्रभारी अंबाला कैंट
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।