{"_id":"6961d3b8e1b9ffa80b0de05a","slug":"video-jhansi-a-fraudster-claiming-to-be-a-ministers-aide-arrested-he-had-been-dodging-police-for-two-years-2026-01-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"झांसी: मंत्री का करीबी बता ठगी करने वाला गिरफ्तार, दो साल से दे रहा था पुलिस को चकमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झांसी: मंत्री का करीबी बता ठगी करने वाला गिरफ्तार, दो साल से दे रहा था पुलिस को चकमा
झांसी ब्यूरो
Updated Sat, 10 Jan 2026 09:51 AM IST
खुद को राज्यमंत्री का करीबी रिश्तेदार बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से ठगी करने वाला जालसाज हितेश शाक्या शुक्रवार को सीपरी बाजार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पिछले तीन साल से पुलिस को चकमा दे रहा था। हालांकि सरगना अभी तक हाथ नहीं आया है। आरोपियों ने एफसीआई में नौकरी दिलाने के बाद लाखों रुपये ठगे। कई युवकों को ट्रेनिंग दिलाने के बहाने कानपुर, लखनऊ एवं आगरा भी लेकर गए। फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद उनके खिलाफ सीपरी बाजार, नवाबाद, प्रेमनगर, कोतवाली समेत कई जनपदों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मूल रूप से प्रेमगंज के साहू किराना के सामने रहने वाला हितेश शाक्या उर्फ सनी एवं भानु शाक्या गिरोह बनाकर धोखाधड़ी करते थे। सीपरी बाजार निवासी राजू अहिरवार ने वर्ष 2023 में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि एफसीआई में नौकरी दिलाने के बहाने आरोपियों ने उससे दस लाख रुपये ले लिए। हितेश एवं भानु खुद को एक राज्यमंत्री का करीबी बताते थे। उनके साथ राज्यमंत्री का नाती भी था। सचिवालय में अच्छी पकड़ की बदौलत आसानी से नौकरी दिलाने की बात कहते थे। उनकी बातों में आकर राजू समेत कई युवकों ने लाखों रुपये दे दिए थे। जालसाजों ने इन युवकों का समूह बनाकर हरियाणा, उरई एवं आगरा में ट्रेनिंग कराई। इसके बाद झांसी समेत अलग-अलग डिपो में ज्वाइन करने के लिए फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया। युवक जब ज्वाइन करने अपने-अपने डिपो पहुंचे तब फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। आरोपी मोबाइल बंद करके भाग निकले। शिकार हुए युवकों ने नवाबाद, सीपरी बाजार, प्रेमनगर, कोतवाली समेत उरई में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस आरोपियों को तलाश रही थी। शुक्रवार को हितेश के सीपरी बाजार इलाके में मौजूद होने की खबर मिलने पर पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। पुलिस टीम में निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक निखिल कुमार, दिलीप त्रिपाठी आदि शामिल थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।