{"_id":"68d29322e0192568b40e1259","slug":"video-mayor-selja-sandeep-sachdeva-met-traders-in-the-cloth-market-and-old-grain-market-2025-09-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"अंबाला: कपड़ा मार्केट व पुरानी अनाज मंडी में व्यापारियों से मिली मेयर सैलजा संदीप सचदेवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंबाला: कपड़ा मार्केट व पुरानी अनाज मंडी में व्यापारियों से मिली मेयर सैलजा संदीप सचदेवा
मेयर सैलजा संदीप सचदेवा ने जीएसटी सुधारो के अंतर्गत जीएसटी बचत उत्सव को लेकर व्यापारी वर्ग से मुलाकात की। वह सर्वप्रथम कालका चौक स्थित पूजा होलसेल परिसर पहुंची और उसके उपरांत पुरानी अनाज मंडी में पहुंचकर व्यापारी वर्ग से भेंट की। उन्होंने व्यापारी वर्ग को केंद्रीय सरकार की ओर से लाए गए जीएसटी सुधारों को लेकर बधाई दी और विभिन्न वस्तुओं पर सरकार की ओर से घटाए गए जीएसटी प्रतिशत के बारे में बताया। मेयर सचदेवा ने बताया कि मोदी सरकार के नए जीएसटी रिफार्म लागू होने के बाद देशभर में आम जनता को वास्तविक राहत महसूस हो रही है। दशकों से देश की जनता विभिन्न प्रकार के टैक्सों के जाल में उलझी हुई थी, जिससे कारोबारियों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ती थी। मोदी सरकार ने इस पेचीदगी को खत्म कर देश को एक सरल कर व्यवस्था दी और अब नए सुधारों ने इसे और पारदर्शी और जनहितकारी बना दिया है।
जीएसटी पर बात करते हुए नगर निगम के मनोनीत सदस्य अधिवक्ता संदीप सचदेवा ने कहा कि किसान भी इस बदलाव का असर महसूस कर रहे हैं। कृषि उपकरण, खाद-बीज और परिवहन सेवाओं की लागत घटने से उत्पादन लागत कम हुई और किसानों के हाथ में अधिक लाभ पहुंच रहा है। इस अवसर पर कालका चौक पर मेयर ने विनोद अग्रवाल, राजकुमार, ऋषभ गुप्ता, संजय गुप्ता, मुकेश गुप्ता, हितेश बजाज, संजय कपूर और पुरानी अनाज मंडी में जीएसटी पर रखे गए कार्यक्रम में मनोज गोयल, सुशील अग्रवाल, सुदेश जैन मिठा, वीरेंद्र गर्ग, राजिंद्र, विनोद गर्ग, अजय, सुशील गोयल, राजकुमार, मनीष, रितेश सहित अन्य व्यापारियों से बातचीत की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।