Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Ambala News
›
Women create ruckus in front of minister in Ambala: BJP leader said that the corporation officer is a personal person and should be removed from the investigation committee
{"_id":"68c3ef68aeaf7e50d50f0d8e","slug":"video-women-create-ruckus-in-front-of-minister-in-ambala-bjp-leader-said-that-the-corporation-officer-is-a-personal-person-and-should-be-removed-from-the-investigation-committee-2025-09-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"रोहतक में मंत्री के आगे महिलाओं का हंगामा: बोलीं भाजपा नेता निगम अधिकारी का पर्सन व्यक्ति, जांच कमेटी से बाहर किया जाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोहतक में मंत्री के आगे महिलाओं का हंगामा: बोलीं भाजपा नेता निगम अधिकारी का पर्सन व्यक्ति, जांच कमेटी से बाहर किया जाए
परिवदेना समिति की बैठक में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने जांच कमेटी के गठन को लेकर हंगामा हो गया। बड़ा बाजार के पारस मोहल्ले की महिला ने आरोप लगाया कि जिस भाजपा नेता को जांच कमेटी में शामिल किया है वह पड़ोसी निगम के अधिकारी का पर्सन व्यक्ति है। पंचायत मंत्री ने मांग मानते हुए भाजपा नेता की जगह एडीसी को जांच कमेटी में शामिल कर दिया। तब जाकर महिला ने राहत की सांस ली।
पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार शुक्रवार को परिवेदना समिति की बैठक लेने सुबह 11 बजे जिला विकास भवन पहुंचे। बैठक में जनसुविधाओं से जुड़ी 20 शिकायत रखी। बड़ा बाजार के पारस मोहल्ला निवासी संजय कनोडिया अपनी मां व परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ शिकायत लेकर पहुंचे।
आरोप लगाया कि उनका 115 गज का मकान है। पड़ोस में नगर निगम के एक अधिकारी रहते हैं। उन्होंने निगम के अधिकारियों से मिलीभगत करके उनकी डेढ़ फीट की ग्रिल तुड़वा दी। तोड़फोड़ के समय निगम की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर घर में बंद करके रखा। निगम वाले उनकी ग्रील भी उठाकर ले गए। निगम पिछले छह माह से उनको परेशान कर रहा है।
पंचायत मंत्री ने निगम के एलओ संदीप बतरा से जवाब मांगा तो उन्होंने कहा कि निगम केवल मकान के आगे अतिक्रमण किए गए डेढ़ फीट से कब्जा हटाया है। शिकायतकर्ता परिवार ने अतिक्रमण से इंकार किया। कहा कि पड़ोस में रहने वाले निगम अधिकारी के इशारे पर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।
पंचायत मंत्री ने डीआरओ की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित की। इसमें भाजपा नेता रमेश भाटिया व परिवेदना समिति के सदस्य सौरभ को भी शामिल किया। महिला उस समय तो चली गई। थोड़ी देर बाद दोबारा मीटिंग में आई। पुलिस ने अंदर जाने से रोक दिया। फिर भी महिला मंत्री से मिलने पर अड़ी रही।
बोली- एक बार मंत्री से दोबारा मिलने दीजिए, नहीं तो अटैक आ जाएगा। मंत्री के कहने पर महिला को आगे आने दिया गया। महिला ने कहा कि भाजपा नेता को जांच कमेटी में मत लीजिए। वे पड़ोसी निगम अधिकारी के पर्सनल व्यक्ति हैं। मंत्री ने बात मानते हुए कहा कि रमेश नहीं आएंगे। तब जाकर महिला मानी। इसके अलावा दहेज उत्पीड़न के केस में पीड़ित परिवार ने न्याय मांगा। कहा कि पुलिस सही जांच नहीं कर रही। मंत्री ने सीआईए द्वितीय से जांच कराने के आदेश दिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।