Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
Irrigation Minister Shruti Choudhary gifted development projects worth crores of rupees to 7 villages in Tosham constituency of Bhiwani.
{"_id":"6909d79e60d025f64909c028","slug":"video-irrigation-minister-shruti-choudhary-gifted-development-projects-worth-crores-of-rupees-to-7-villages-in-tosham-constituency-of-bhiwani-2025-11-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने भिवानी के तोशाम हलके के 7 गांवों को दी करोड़ों रुपए की विभिन्न योजनाओं की सौगात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने भिवानी के तोशाम हलके के 7 गांवों को दी करोड़ों रुपए की विभिन्न योजनाओं की सौगात
हरियाणा की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कांग्रेस के संगठन को लेकर कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास ना मुद्दा है ना जमीन बची। श्रुति मंगलवार को तोशाम हलके के कई गांवों में करोड़ों रुपये की विभिन्न योजनाओं की सौगात देने पहुंची थी।
सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने मंगलवार को तोशाम हलके के सात गांवों के दौरे पर थी। जहां उन्होंने करोड़ों रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। सबसे पहले श्रुति लोहानी गांव पहुंची। जहां उन्होंने कई दशकों पहले अपने दादा एवं पूर्व सीएम बंसीलाल द्वारा बनाई गई सिंचाई विभाग की वर्कशॉप की 3.60 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली नई बिल्डिंग का शिलान्यास किया। साथ ही लोगों की समस्याएं भी सुनी।
इस दौरान श्रुति चौधरी ने सबसे पहले वर्ल्ड क्रिकेट कप जीतने पर बेटियों को बधाई देते हुए उन्हें देश का गौरव बताया। साथ ही लाडो लक्ष्मी योजना को गरीब महिलाओं के हित में ऐतिहासिक कदम बताया। वहीं इस योजना को शर्तों को लेकर विपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया। श्रुति चौधरी ने कहा कि विपक्ष के पास ना कोई सवाल है ना मुद्दा।
विपक्ष की जमीन खत्म हो चुकी है। वहीं हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर श्रुति ने कटाक्ष कर कहा कि इन्हीं को चुनना था तो एक साल ड्रामा क्यों किया। साथ ही कहा कि पहले प्रदेश अध्यक्ष (उदय भान) आया राम गया राम से मशहूर थे और अब वाले (राव नरेन्द्र) सीएलयू सीडी कांड में उलझे हैं। साथ ही संपत सिंह द्वारा कांग्रेस छोड़ने और कांग्रेस छोड़ने वाले का राजनीतिक भविष्य बढ़िया बताने की बात का श्रुति ने समर्थन किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।