Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
Women demonstrated outside the Public Health Engineering Department Superintendent Engineer's office in Bhiwani
{"_id":"687a203e81a1ce440b0e3c92","slug":"video-women-demonstrated-outside-the-public-health-engineering-department-superintendent-engineers-office-in-bhiwani-2025-07-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अधीक्षक अभियंता कार्यालय के बाहर किया महिलाओं ने प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अधीक्षक अभियंता कार्यालय के बाहर किया महिलाओं ने प्रदर्शन
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता कार्यालय में शुक्रवार को डाबर कॉलोनी और उत्तम नगर कॉलोनी की महिलाओं ने रोष प्रदर्शन किया। महिलाओं ने दोनों ही वार्डों में ठप सीवर व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को जमकर कोसा। महिलाओं का आरोप था कि बारिश के बाद तो गंदे पानी की वजह से आवागमन का रास्ता भी नहीं बचा है। ऐसे में स्कूली बच्चे भी इसी गंदे पानी से होकर विद्यालय पहुंचते हैं।
ठप सीवर व्यवस्था को लेकर डॉबर कॉलोनी की गली नंबर 27 और उत्तमनगर कॉलोनी की महिलाएं पार्षद सुभाष तंवर व संदीप यादव की अगुवाई में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता के कार्यालय में पहुंची। महिलाओं ने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में अधिकारियों ने उक्त इलाके की पुरानी सीवर लाइन की जगह नई सीवर लाइन डाले जाने का आश्वासन दिया। तब जाकर महिलाएं शांत हुई। महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर एक माह के भीतर उक्त इलाके में नई सीवर लाइन नहीं डाली तो वे फिर से सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी। पार्षद सुभाष तंवर ने बताया कि डाबर कॉलोनी की गली संख्या 27 में अनेक जगहों पर सीवर लाइन जमीन में धंस गई है। जिस वजह से घरों से निकलने वाला गंदा पानी मेन होल से ही आगे नहीं पहुंच पा रहा है। बारिश के दिनों में स्थिति बेहद खराब हो रही है। घरों से निकलने वाले गंदे पानी के साथ बारिश का पानी आगे बहने की बजाए सड़कों व गलियों में फैल जाता है। हालात ये बनते है कि गली व सड़कों पर जमा पानी के बीच से ही होकर लोगों को आवागमन करना पड़ता है। यही स्थिति उत्तम नगर कॉलोनी की बनी हुई है। वहां पर सीवर लाइन बदहाल अवस्था में है। बारिश के पानी के साथ घरों से निकलने वाला पानी आगे नहीं निकल पा रहा है। जिस वजह से सारा पानी गली व सड़कों पर फैल रहा है। इस बारे में कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई,लेकिन आज तक उनकी इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। इस मौके पर सूरजभान जांगड़ा, राजा राम मिस्त्री, आकाश, केला, प्रवीण, मनवा, मुकेश, सत्यनारायण, रामस्वरूप, मनोज मास्टर मौजूद थे।
एक माह में डल जाएगी नई सीवर लाइन
पार्षद सुभाष तंवर व पार्षद संदीप यादव ने बताया कि महिलाओं के विरोध को देखते हुए अधिकारी ने अन्य अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया। अधिकारियों से विचार विमर्श के बाद एक माह के भीतर इन दोनों इलाकों की सीवर लाइन बदलवाए जाने का भरोसा दिलाया गया। साथ ही अधिकारियों ने बताया कि वे जल्द ही उक्त इलाके की क्षतिग्रसत सीवरन लाइन का सर्वे करवा कर उसकी जगह नई लाइन डलवाए जाने का प्रक्रिया पूरी करवाएंगे और निर्धारित समयावधि में सीवर लाइन डलवा दी जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।