{"_id":"68d8e340eb9e2cf29a002b0b","slug":"video-dumper-driver-dies-under-suspicious-circumstances-2025-09-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"चरखी दादरी: सड़क हादसे में डंपर चालक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चरखी दादरी: सड़क हादसे में डंपर चालक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
गांव अटेला खुर्द में शनिवार रात साढ़े आठ बजे सड़क हादसे में डंपर चालक जितेंद्र उर्फ मुन्ना (26) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने इसे हादसा मानने से इन्कार करते हुए हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से जांच की मांग की है।
शनिवार रात को हुए हादसे की सूचना गांव के सरपंच ने परिजनों को जितेंद्र का शव बस स्टैंड के पास पड़े होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही मृतक के चचेरे भाई नरेंद्र, नरेश और जयप्रकाश मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस मौजूद थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल दादरी भेजा। पुलिस ने रविवार सुबह मृतक के छोटे भाई सन्नीपाल के बयान दर्ज किए। बयानों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अटेला खुर्द निवासी ट्रक चालक नरेंद्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों का मामले में कहना है कि मौके से सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। इसमें नजर आ रहा है कि ट्रक के आने से पहले सड़क पर कोई शव नहीं था। उनका आरोप है कि जितेंद्र की हत्या कर शव को ट्रक से कुचलने की साजिश रची गई ताकि घटना को हादसे का रूप दिया जा सके।
मृतक जितेंद्र अटेला के क्रशर जोन में डंपर चालक था और शनिवार सुबह रोज की तरह काम पर निकला था। उसके पिता की मृत्यु छह साल पहले हो चुकी है। जितेंद्र तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और परिवार की जिम्मेदारी उसी पर थी।
जांच अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि फिलहाल मामला एक्सीडेंट का दर्ज किया गया है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।