{"_id":"6946a0f4d1b9b805d60e5819","slug":"video-police-arrested-eight-accused-in-a-theft-case-2025-12-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"चरखी दादरी: चोरी के मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चरखी दादरी: चोरी के मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार
दादरी जिला पुलिस की टीम ने इसी सप्ताह बाढड़ा में ज्वैलर्स व झोझू कलां स्थित चार दुकानों में हुई चोरी की वारदातों को सुलझाते हुए आठ आरोपियों को गांव कलियाणा घाटी से गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
बाढड़ा के डीएसपी सुभाष चंद्र ने शनिवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि गत 16 दिसंबर को मूलरूप से गांव भांडवा और वर्तमान में बाढड़ा निवासी अमित कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया था कि बाढड़ा में उसकी बालाजी ज्वैलर्स नाम से दुकान है। सुबह छह बजे उसे सूचना मिली कि उसकी दुकान का शटर उठा हुआ है। जिस पर वह दुकान पर पहुंचा तो वहां से 14 किलो 500 ग्राम चांदी व 23.500 ग्राम सोने के आभूषण चोरी मिले। जिनकी कीमत करीब 31 लाख 37 हजार 500 रुपये थी। उसने शिकायत में बताया था कि अज्ञात लोगों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। शिकायत के आधार पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की।
डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि शुक्रवार को बाढड़ा पुलिस थाने में तैनात और एसआईटी में शामिल सब इंस्पेक्टर पवन कुमार को सूचना मिली कि बाढड़ा स्थित दुकान में चोरी करने वाले 7-8 व्यक्ति कलियाणा घाटी में चोरी की फिराक में आए हुए हैं। जिस पर टीम ने कलियाणा घाटी में दबिश देकर आठ लोगों को काबू किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।