{"_id":"675c0deceefa6dc45a01cbe8","slug":"video-students-of-buniyaad-in-dadri-are-not-getting-the-facility-of-tablets","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : दादरी में बुनियाद के विद्यार्थियों को नहीं मिल रही टैब की सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : दादरी में बुनियाद के विद्यार्थियों को नहीं मिल रही टैब की सुविधा
चरखी-दादरी में बुनियाद कक्षाओं के 98 विद्यार्थियों को टैब सुविधा नहीं मिल पाई है। पिछले सत्र में दसवीं के विद्यार्थियों को टैब दिए गए, लेकिन सिम के इंतजार में टैब भी बंद हैं और नौंवी के विद्यार्थियों को अभी तक टैब नहीं दिए गए हैं।
बता दें कि जिले में तीन शिक्षा खंड हैं और इनमें दादरी खंड में 56, बौंद खंड में 22 और बाढड़ा में 20 विद्यार्थी बुनियाद की कक्षाएं ले रहे हैं। दादरी खंड में दसवीं कक्षा में 31 और नौंवी में 25 विद्यार्थी हैं। वहीं बाढड़ा खंड में दसवीं में 12 और नौंवी में 8 विद्यार्थी व बौंद खंड में दसवीं में 14 और नौवीं में 8 विद्यार्थी हैं। बुनियाद के विद्यार्थियों की अधिकतर पढ़ाई ऑनलाइन होती है। इसके लिए स्कूलों में डिजिटल बोर्ड लगाए गए हैं। इनके माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाई कराई जाती है।
विभाग की ओर से सत्र अनुसार विद्यार्थियों को टैब उपलब्ध कराए जाते हैं। लेकिन विभाग ने पिछले सत्र में विद्यार्थियों को टैब उपलब्ध कराए और सिम देना भूल गया। सिम न मिलने के कारण दसवीं कक्षा के विद्यार्थी इनका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। इससे उन्हें घर पर फोन का सहारा लेना पड़ता है या स्कूल में डिजिटल बोर्ड पर ही अपना समस्याएं हल कर रहे हैं। अगर स्कूल में दो दिन का अवकाश रहता है तो विद्यार्थी पढ़ने के बजाय फोन का अन्य रूप में उपयोग करते हैं। इस बारे में विद्यार्थियों से भी बातचीत की गई, उन्होंने बताया कि अब तक उन्हें टैब सुविधा नहीं मिल पाई है।
सत्र का अंत होने को है और विद्यार्थियों को इस समय टैब की अधिक आवश्यकता होती है। परीक्षा से संबंधित पाठ्यक्रम के वीडियो आदि देखने के लिए उन्हें फोन या टैब की जरूरत पड़ती है। बुनियाद में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराई जाती है और पाठ्यक्रम याद रखने के लिए वीडियो को दो तीन बार देखना होता है। लेकिन टैब न होने की स्थिति में विद्यार्थी केवल स्कूल में ही पढ़ाई कर पाते हैं। दूसरी ओर दूर क्षेत्र से आने वाले विद्यार्थियों को घर जाकर पढ़ाई करने का मौका तक नहीं मिलता।
विभाग को इस बारे में पत्र लिखा हुआ है और सिम व टैब देने की मांग की गई थी। लेकिन अभी तक कोई उत्तर नहीं आया। विभाग के निर्देशानुसार ही विद्यार्थियों को टैब व सिम उपलब्ध कराई जाएंगी।
वीनू शर्मा, डीएसएस, शिक्षा विभाग
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।