{"_id":"672f426e0cc182f0c301d38b","slug":"video-thathara-ma-ii-takata-mashana-raha-btha-paracalka-na-35-hajara-yataraya-ka-tha-manaal-takata","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : दादरी में ई-टिकट मशीन रही बंद, परिचालकों ने 35 हजार यात्रियों को दी मेनुअल टिकट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : दादरी में ई-टिकट मशीन रही बंद, परिचालकों ने 35 हजार यात्रियों को दी मेनुअल टिकट
हरियाणा में शुक्रवार को सर्वर ठप होने से ई-टिकट मशीन बंद रही और परिचालकों ने यात्रियों को मेनुअल टिकट दी। शुक्रवार सुबह से ही चालक जब डिपो में पहुंचे तो मशीन नहीं चली और रात तक ई-टिकट प्रक्रिया बहाल नहीं हो पाई।
बता दें कि शुक्रवार को पूरे दिन यात्रियों को केवल मेनुअल टिकट दी गई। ई-टिकट सर्वर हिसार व चंडीगढ़ से ही नियंत्रित किया जाता है। शुक्रवार को सर्वर ठप हो गया और इससे मशीनें नहीं चल पाई। ये सूचना मिलने पर सभी डिपो की ओर से परिचालकों को मेनुअल टिकट के बॉक्स दिए गए।
अगर दादरी डिपो की बात करें तो यहां पर 118 बसों का प्रतिदिन विभिन्न रूटों पर संचालन होता है और इनमें 35 हजार यात्री सफर करते हैं। शुक्रवार को भी लगभग 35 हजार यात्रियों ने सफर किया। हालांकि विभाग के राजस्व में कोई असर नहीं हुआ। लेकिन हैप्पी कार्ड धारकों को बिना मशीन टिकट लेने में परेशानी हुई। हैप्पी कार्ड से केवल ई-टिकट ही ली जा सकती है। मशीन बंद होने से हैप्पी कार्ड धारकों ने भी शुक्रवार को रुपये देकर सफर किया।
शनिवार अल सुबह 2:30 बजे सर्वर चला और ई-टिकट प्रक्रिया बहाल हुई। संस्थान प्रबंधक सतीश लुहाच ने बताया कि मशीनों में कई बार खराबी आ जाती है तो वैकल्पिक तौर पर परिचालक को मेनुअल टिकट दी जाती हैं और ऐसी परिस्थिति में वह इनका प्रयोग कर सकता है। इस बार सर्वर ठप होने से पूरे प्रदेश में ई-टिकट प्रक्रिया बंद रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।