Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Charkhi Dadri News
›
The advocate of the petitioner reached the meeting in Charkhi-Dadri along with the Nazir to serve summons to the Agriculture Minister, the police detained him
{"_id":"68b18b26244da1fc240b7ec2","slug":"video-the-advocate-of-the-petitioner-reached-the-meeting-in-charkhi-dadri-along-with-the-nazir-to-serve-summons-to-the-agriculture-minister-the-police-detained-him-2025-08-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"चरखी-दादरी में बैठक में नाजिर को साथ लेकर कृषिमंत्री को समन देने पहुंचा याची काअधिवक्ता, पुलिस ने किया डिटेन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चरखी-दादरी में बैठक में नाजिर को साथ लेकर कृषिमंत्री को समन देने पहुंचा याची काअधिवक्ता, पुलिस ने किया डिटेन
दादरी में शुक्रवार सुबह आयोजित कष्ट निवारण समिति की बैठक में अधिवक्ता प्रशांत गहलावत नाजिर को साथ लेकर अपने मुवक्किल के केस में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को समन देने पहुंच गया। मंत्री ने भी अनजाने में उन पर दायर की गई एक करोड़ के मानहानि मामले की याचिका में समन ले लिया। हालांकि पुलिस ने अधिवक्ता को डिटेन कर लिया और दो घंटे बाद छोड़ा।
दरअसल, अधिवक्ता प्रशांत गहलावत अधिवक्ता संजीव तक्षक के मानहानि मामले में कोर्ट के नाजिर के साथ समन तामील कराने कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचे। वहां उन्होंने कहा कि मंत्री जी आपका समन है औश्र यह कहने के बाद नाजिर ने उन्हें समन दे दिया। कृषिमंत्री ने समन डीसी की तरफ बढ़ा दिया। वहीं, पुलिस जवान अधिवक्ता प्रशांत गहलावत को डिटेन कर अपने साथ थाने ले गए।
इसके बाद बार प्रधान व अन्य अधिवक्ता दादरी सिटी पुलिस थाना पहुंच गए। वहां से दो घंटे बाद अधिवक्ता प्रशांत गहलावत को छोड़ा गया। इसके बाद अधिवक्ता प्रशांत ने पुलिस अधीक्षक दादरी, सीएम विंडो व उच्चाधिकारियों को शिकायत दी और जांच की मांग की।
जानिये...कृषि मंत्री पर क्याें किया गया एक करोड़ की मानहानि का दावा
अधिवक्ता संजीव तक्षक ने दादरी में आयोजित कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री श्याम सिंह राणा के समक्ष अवैध खनन, ओवरलोडिंग और हाईवे से संबंधित शिकायत रखी थी। संजीव तक्षक का आरोप है कि उस दौरान मंत्री ने उसे गुंडा की संज्ञा दी। इसके बाद उन्होंने मंत्री पर एक करोड़ की मानहानि का दावा करते हुए कोर्ट में याचिका दायर की। संजीव ने बताया कि पहली बार समन जारी करने पर रिसीव नहीं किया गया और इसके चलते आज नाजिर को साथ लेकर उनके अधिवक्ता कृषिममंत्री को समन सौंपने पहुंचा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।