{"_id":"69621fd31fb9e34fc40bd3f4","slug":"video-farmers-in-tohana-fatehabad-were-made-aware-of-natural-farming-practices-2026-01-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद के टोहाना में किसानों को प्राकृतिक खेती बारे किया जागरूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद के टोहाना में किसानों को प्राकृतिक खेती बारे किया जागरूक
गांव डांगरा के किसान सुरेश भड़िया के बाबा फूलगिरी प्राकर्तिक खेती फॉर्म हाउस पर प्राकर्तिक खेती पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा एग्रीकल्चर मैनजेमेंट एवं एक्सटेंशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट जींद से कोऑर्डिनेटर डॉ सुभाष चन्द्र विशेष तौर पर पहुंचे और उन्होंने किसानों को प्राकर्तिक खेती के बारे में किसानों को जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि रासायनिक खादों का प्रयोग बहुत ज्यादा हो गया है, भूमि में पोषक तत्त्व की कमी दिन प्रतिदिन होती जा रही है। उन्होंने सुरेश भड़िया के खेत मे प्रैक्टिकल जीवामृत घन जीवामृत व अन्य प्राकर्तिक खेती में काम आने वाले संसाधनों के बारे में बताया। किसानों ने भी ध्यानपूर्वक जानकारी को सुना।
किसानों ने बताया कि आज के समय में प्राकर्तिक खेती करनी होगी तभी जमीन उपजाऊ होगी व पेस्टिसाइड के प्रयोग को कम करना होगा। इस मौके पर टोहाना ब्लॉक से कृषि विभाग से एसडीओ डॉ मुकेश मैहला, डॉ रामेश्वर, रितु भाटिया, कंचन रानी मौजूद रहे।
डॉ मुकेश मैहला ने किसानों को किसान पहचान पत्र बनवाने के लिए भी आह्वान किया, 50 से ज्यादा आसपास के गांव के किसानों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया। किसान रणधीर, बलवंत, जगतार संधू, गुरतेज, जयसिंह, नरसी व रमेश डांगरा आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।