Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
VIDEO : Five arrested in the case of theft of a truck loaded with mustard in Bhattu Kalan of Fatehabad, five vehicles seized
{"_id":"67a74b626895a07d810ddae5","slug":"video-five-arrested-in-the-case-of-theft-of-a-truck-loaded-with-mustard-in-bhattu-kalan-of-fatehabad-five-vehicles-seized","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : फतेहाबाद के भट्टू कलां में सरसों से भरा ट्रक चोरी मामले में पांच गिरफ्तार, पांच वाहन काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : फतेहाबाद के भट्टू कलां में सरसों से भरा ट्रक चोरी मामले में पांच गिरफ्तार, पांच वाहन काबू
भट्टू की अनाज मंडी से लाखों रुपयों की सरसों की बोरियों से भरा चोरी मामले में पुलिस ने पांच लोगों को काबू किया है। दो आरोपी फरार है। काबू किए गए आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। डीएसपी नरसिंह ने थाने में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 6 फरवरी रात को भट्टू अनाजमंडी से सरसों की बोरियों से भरा ट्रक चोरी हो गया। शनिवार सुबह ट्रक गायब देखकर ट्रक मालिक सीताराम ने घटना क ेबारे में पुलिस को अवगत करवाया। जिस पर पुलिस अधिक्षक आस्था मोदी के आदेशों पर पुलिस ने नाकेबंदी की। राजस्थान के गांव खचवाना के ईंट भट्टे के समीप से सरसों से भरा ट्रक पंहुचने की सूचना मिली। जिस पर राजस्थान पुलिस की सहायता से ईंट भट्टे पर छापामार कार्रवाई कर वहां से ट्रक व आरोपियों को काबू किया। इसके अलावा राजस्थान के चिडिय़ा गांधी के खेतों में उतारी गई 145 बोरियां सरसों व आरोपियों को काबू किया। डीएसपी नरसिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पांच वाहन, जिनमें दो पिकअप, एक ट्रैक्टर ट्राली, बलोरो व चोरी शुदा ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। डीएसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें से मुख्य आरोपी भट्टू निवासी राजाराम व चिडिय़ा गांधी निवासी दाऊद फरार है। इस मामले में पुलिस ने राजस्थान के गांव खचवाना निवासी पवन, चिडिय़ा गांधी निवासी नाजर, शादीराम, श्यामलाल, गुगन को काबू कर लिया। इन पांचों आरोपियों को शनिवार को माननीय अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। ज्ञात रहे कि भट्टूकलां निवासी सीताराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि सीएमएस गोदाम भट्टू से ट्रक में 765 कट्टे सरसों के भरे थे। ट्रक में भरी सरसों का कुल वजन 351 क्विंटल 30 किलोग्राम था। सरसों की कीमत 20 लाख 21 हजार 692 रुपये थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि सरसों से भरकर ट्रक गुरुवार शाम को भट्टूकलां की अनाज मंडी में खड़ा किया था। शुक्रवार सुबह 8 बजे अनाज मंडी में आकर देखा तो वहां से ट्रक गायब था। सरसों से भरा ट्रक गायब देखकर घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी थी। जिस पर पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए राजस्थान के गोगामेडी के समीप से आरोपियों को काबू कर लिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।