Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
In Fatehabad, a transformer fell down after a truck hit it near Sant Shiromani Baba Namdev Temple and Dharamshala
{"_id":"68a6e98a1886ca7c11099cfb","slug":"video-in-fatehabad-a-transformer-fell-down-after-a-truck-hit-it-near-sant-shiromani-baba-namdev-temple-and-dharamshala-2025-08-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद में संत शिरोमणी बाबा नामदेव मंदिर व धर्मशाला के पास ट्रक टकराने से ट्रांसफार्मर गिरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद में संत शिरोमणी बाबा नामदेव मंदिर व धर्मशाला के पास ट्रक टकराने से ट्रांसफार्मर गिरा
पुरानी तहसील के सामने काली माता मंदिर की तरफ जाने वाले मोड़ पर लगाए ट्रांसफर को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे इलाके की बिजली बाधित हुई और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
डॉ महावीर सैनी, नवजोत सिंह ढिल्लों, मनजीत, अजय मोदी, विक्रम बागड़ी, कुणाल, का कहना है कि रोड पर एक तरफ ट्रांसफार्मर और स्ट्रीट लाइट का पोल लगा हुआ है, इस स्थिति के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि ट्रांसफार्मर को सड़क से पीछे की ओर शिफ्ट किया जाए और सड़क के बीच में आ रही स्ट्रीट लाइट पोल को भी साइड में लगाया जाए, ताकि बड़े वाहन आसानी से गुजर सके।
स्थानीय लोगों ने कहा कि खाली प्लॉट में चार दिवारी के बाद सड़क का रास्ता काफी छोटा हो गया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ ट्रांसफार्मर दीवार से 4-5 फीट आगे खड़ा है और दूसरी तरफ स्ट्रीट लाइट पोल लगा हुआ है। इन दोनों के बीच से बड़े वाहनों का निकलना बेहद मुश्किल हो गया है।
देर रात्रि करीबन सवा बजे एक ट्रक गुजरते समय ट्रांसफार्मर से टकरा गया, जिससे ट्रांसफार्मर नीचे गिर गया और पूरी रात से लेकर दोपहर तक बिजली बंद रही। बिजली निगम ने ट्रांसफार्मर बदलकर नया लगाया, तब जाकर आपूर्ति बहाल हुई।
इस रोड से प्रतिदिन सैकड़ों-हजारों की संख्या में बड़े वाहन इस मार्ग से निकलते हैं, लेकिन ट्रांसफार्मर और स्ट्रीट लाइट पोल बीच में होने के कारण उन्हें बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।