{"_id":"696e15711b07a813d7057c0b","slug":"video-there-was-a-commotion-outside-the-dispensary-2026-01-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद: डिस्पेंसरी के बाहर हुआ हंगामा, डेढ़ घंटे लाइन में लगे रहे मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद: डिस्पेंसरी के बाहर हुआ हंगामा, डेढ़ घंटे लाइन में लगे रहे मरीज
नागरिक अस्पताल में एक दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को ओपीडी खुली तो मरीजों की ओपीडी भी बढ़ गई। डिस्पेंसरी पर दवा लेने के लिए मरीजों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। यहां तक डेढ़ घंटे तक दवाई न मिलने पर मरीजों ने हंगामा भी किया। हालात ये हो गए कि कई मरीजों की पर्ची गुम हो गई तो किसी को डेढ़ से दो घंटे बाद दवाई मिली तो आधी-अधूरी दी गई। सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक धक्का-मुक्की के हालात रहे।
डिस्पेंसरी में सोमवार को एक ही फार्मेसी ऑफिसर की डयूटी रह और दो प्रशिक्षुओं के सहारे दवाई देने की व्यवस्था रही। मरीजों ने आरोप लगाए कि दवाई देने में समय लगाया जा रहा है और न ही उन्हें बताया गया कि कौन सी दवाई दे दी है और कौन सी रह गई है। यहां तक दवाई देने के बाद लेने के तरीके को भी नहीं बताया गया। रतिया से आई महिला मरीज ने आरोप लगाया कि उसकी पर्ची गुम कर दी गई। डेढ़ घंटे तक लाइन में लगने के बाद भी उसे दवाई नहीं दी गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।