{"_id":"68a6bc0be56d00f9230ab0a8","slug":"video-cm-will-honor-22-young-entrepreneurs-on-world-entrepreneurship-day-in-hisar-today-2025-08-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार में आज विश्व उद्यमिता दिवस पर 22 युवा उद्यमियों को सीएम करेंगे सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में आज विश्व उद्यमिता दिवस पर 22 युवा उद्यमियों को सीएम करेंगे सम्मानित
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आज वीरवार 21 अगस्त को मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय विश्व उद्यमिता दिवस में सीएम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचेंगे। सीएम दोपहर 2.30 पर एचएयू परिसर में पहुंचेंगे। इंदिरा गांधी सभागार में 22 स्टार्टअप को 114.3 लाख रुपये की अनुदान राशि के चेक वितरित करेंगे। युवा उद्यमियों के साथ संवाद भी करेंगे। इस मौके पर प्रदर्शनी भी लगाई गई है। समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
कार्यक्रम में सीएम नव उद्यमियों को संबोधित करेंगे। इनसे संवाद भी स्थापित कर नए उद्यम स्थापित करने के अनुभव की जानकारी भी प्राप्त करेंगे । समारोह के दौरान इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम के बाहर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जिसके माध्यम से लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं तथा नवाचार के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रदर्शनी में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
धारा 163 लागू ,उल्लंघना पर होगी कार्रवाई ...
उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि 21 अगस्त को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर धारा 163 लागू की है। कार्यक्रम स्थल के 2 किलोमीटर की परिधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 में वर्णित प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत जिलाधीश ने विभिन्न प्रतिबंध/निषेधाज्ञा के आदेश पारित किए हैं। आदेशों के उल्लघंना करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इनको मिलेगा सम्मान
नाम-- जिला -- स्टार्टटप --- पुरस्कार
अंकित- झज्जर- ओराप्लेनेट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड -- 7.5 लाख रुपये
वीरेंद्र बाजवां -पंचकूला- वीएमडब्ल्यू न्यूट्रास्युटिकल्स (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड 7.5 लाख रुपये
स्वाति शर्मा - गुरुग्राम -पार्थवी ऑर्गेनिक विजन प्राइवेट लिमिटेड 7.5 लाख रुपये
सौरभ गौतम- नोएडा- कृषि गुरुकुलम प्राइवेट लिमिटेड 4 लाख रुपये
प्रदीप सिंह -रोहतक- बागड़ी मिल्क पार्लर प्राइवेट लिमिटेड 2 लाख रुपये
कामिल- अमरोहा,यूपी- हाइड्रोन फ्लाइंग एकेडमी प्राइवेट लिमिटेड 2 लाख रुपये
आलोक- मथुरा, यूपी- उत्कर्ष टेक्नोवेशन प्राइवेट लिमिटेड 2 लाख रुपये,
प्रयाग- हिसार- खांडेवाला एग्री टेक प्राइवेट लिमिटेड 9.2 लाख रुपये
अजय - हिसार- एएनएस फार्माग्रो इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड 10 लाख रुपये
निखिल शारदा-जमेशदपुर, छतीसगढ- हेल्दी स्कूप प्राइवेट लिमिटेड 2 लाख रुपये
वेदप्रकाश- करनाल- हिंदुस्तान एग्रो केयर प्राइवेट लिमिटेड 10 लाख रुपये
विविन राणा- हिसार- लहर सस्टेनेबल एग्री प्राइवेट लिमिटेड 10 लाख रुपये
आंचल सक्सेना- गाजियाबाद, यूपी - मायोहो फूड एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 6 लाख रुपये
मोहित- मोहाली- एम्ब्रोनिक ग्रीन ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड 6 लाख रुपये,
अंकित अहलावत- झज्जर -हर्बचिक एफ एंड बी प्राइवेट लिमिटेड 3 लाख रुपये
गुरूवंत सिंह - लुधियाना,पंजाब- बी.जी. इनोवेटेक (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड4.4 लाख रुपये
पुनीत दत्ता - फरीदाबाद -आटाेवेयर बायोडिग्रेडेबल प्राइवेट लिमिटेड 2.4 लाख रुपये
सुभाष कंबोज- यमुनानगर - कम्बोज हनी बी फार्म प्राइवेट लिमिटेड 4 लाख रुपये
कृष्ण नैन - सिरसा- एसजीए फ्रेशवेज प्राइवेट लिमिटेड 4.8 लाख रुपये
सुनील कुमार- हिसार- केविनटेक प्राइवेट लिमिटेड 2 लाख रुपये
विशाल- हिसार - जगदेव ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड 4.4 लाख रुपये
अवनी- जारप्टिका फूड एंड बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड की फाउंडर 3.6 लाख रूपए,
10 सितंबर तक करें आवदेन...
एबिक के नोडल ऑफिसर एवं मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजेश गेरा ने बताया कि हरियाणा के युवा, किसान व उद्यमी खेती से संबंधित अपने स्टार्टअप की शुरूआत करना चाहते हैं तो एबिक में पहल व सफल नाम से फार्म पर 10 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। जिसके माध्यम से हरियाणा निवासी 25 लाख रुपये तक की अनुदान राशि व 45 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।