Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
Hisar HAU students sit on dharna, request to meet CM; large number of police force present on the spot
{"_id":"68a6b081bc23b7621209df22","slug":"video-hisar-hau-students-sit-on-dharna-request-to-meet-cm-large-number-of-police-force-present-on-the-spot-2025-08-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार HAU धरने पर डटे विद्यार्थी, सीएम से मिलवाने की गुहार; मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार HAU धरने पर डटे विद्यार्थी, सीएम से मिलवाने की गुहार; मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बुधवार को धरना देने के बाद एचएयू गेट नंबर चार पर ही विद्यार्थियों की दूसरे दिन भूख हड़ताल शुरु हो गई है। विद्यार्थी अपनी मांगों को लेकर रात भर यहां डटे हुए थे। विद्यार्थियों ने कहा कि छात्र आंदोलन में मध्यस्तता कराने वाले नलवा विधायक रणधीर पनिहार हमारी मांगों को पूरा नहीं करा रहे। उन्होंने 20 दिन में कमेटी बनाने का एलान किया था।
आज 45 दिन बाद भी कमेटी नहीं बनी। छात्रों पर दर्ज किए गए केस अब तक वापस नहीं लिए गए। विद्यार्थियों ने सीएम से मिलवाने की गुहार लगाई है। आज एचएयू में सीएम का कार्यक्रम होने के चलते मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। धारा 163 भी लागू की गई है।
विद्यार्थियों ने कहा कि एचएयू के कुलपति और नलवा के विधायक रणधीर पनिहार ने मिलकर छात्रों के साथ बड़ा धोखा किया है। जब छात्रों के साथ आठ मांगों को लेकर समझौता हो गया था तो सरकार ने वादाखिलाफी क्यों की? वह तत्काल समझौते की शर्तों को लागू करे और छात्रों को उनका अधिकार व राहत प्रदान करे। यदि सरकार वादाखिलाफी करती है, तो छात्रों के हक की लड़ाई को और मजबूती से आगे बढ़ाया जाएगा और विरोध तेज किया जाएगा। सीएम नायब सिंह सैनी आज हिसार एचएयू आ रहे हैं ताे उनको मौके पर आकर विद्यार्थियों की बात सुननी चाहिए।
पुलिस की तीन कंपनी एचएयू गेट पर तैनात
जिला प्रशासन की ओर से एचएयू गेट नंबर चार के आसपास धारा 163 लागू की गई थी। जिसको लेकर मौके पर पुलिस की तीन कंपनी तैनात की गई थी। जिसमें एक कंपनी महिला पुलिस की थी। इसके अलावा आसू गैस, फायर ब्रिगेड, वज्र वाहन भी तैनात किए गए। रात के समय भी पुलिस बल मौके पर तैनात है। एचएयू गेट नंबर चार पर दोपहर के समय करीब तीन घंटे तक आवागमन पूरी तरह से बंद रहा। बाद में विद्यार्थियों ने गेट के एक हिस्से को छोड़ दिया।
मैंने कई बार विद्यार्थियों से अनुरोध किया था कि कमेटी के सदस्यों के लिए नाम नहीं दिए हैं। मैं किसी के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा। मैं सीएम से दो दिन पहले भी गया था। उन्होंने विद्यार्थियों के भले की बात कही थी। मैं आज भी विद्यार्थियों के साथ हूं, मेरे दरवाजे आज भी खुले थे। -रणधीर पनिहार, विधायक, नलवा।
यह था विवाद
एचएयू के विद्यार्थी स्कॉलरशिप घटाए जाने के विरोध में 9 जून को प्रदर्शन कर रहे थे। जिन पर सुरक्षा कर्मियों ने लाठीचार्ज कर दिया। जिसके बाद विद्यार्थियों ने 1 जुलाई तक हड़ताल की। परीक्षाओं का बहिष्कार किया। इसके बाद 1 जुलाई को विधायक रणधीर पनिहार की अध्यक्षता में हुई बैठक में सहमति बनी थी। जिसमें पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी बनाने का फैसला भी लिया गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।