Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
VIDEO : Prime Minister Narendra Modi will inaugurate air services in Hisar tomorrow, Chief Minister will personally inspect the preparations for the program today
{"_id":"67fb65539c514750440cc78f","slug":"video-prime-minister-narendra-modi-will-inaugurate-air-services-in-hisar-tomorrow-chief-minister-will-personally-inspect-the-preparations-for-the-program-today-2025-04-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हिसार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हवाई सेवाओं का करेंगे शुभारंभ, मुख्यमंत्री आज खुद परखेंगे कार्यक्रम की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हिसार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हवाई सेवाओं का करेंगे शुभारंभ, मुख्यमंत्री आज खुद परखेंगे कार्यक्रम की तैयारी
पीएम नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट से हवाई उड़ान का शुभारंभ करेंगे। इससे पहले आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज रैली स्थल का मुआयना करेंगे। आज रात उनका ठहराव भी हिसार में ही रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार के कार्यक्रम के मद्देनजर एसपीजी पूरे कार्यक्रम स्थल को अपने अधीन ले लिया है। इसके अलावा प्रदेश के 13 जिलों की पुलिस को हिसार बुलाया गया है, जिसमें 11 पुलिस अधीक्षक, 37 डीएसपी, 2500 पुलिसकर्मी रैली स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। पीएम के कार्यक्रम में चार लेयर की सुरक्षा होगी।
शंख आकार का बनेगा नया टर्मिनल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखेंगे। इसकी लागत 410 करोड़ रुपये से अधिक होगी। इसमें एक अत्याधुनिक यात्री टर्मिनल, एक कार्गो टर्मिनल और एक एटीसी भवन शामिल होगा। प्रधानमंत्री हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान को भी हरी झंडी दिखाएंगे। हिसार से अयोध्या (सप्ताह में दो बार) के लिए निर्धारित उड़ानों को भी जल्द शुरू किया जाएगा।
एयरपार्ट के पास बनेगा आईएमसी, एक लाख लोगों को मिलेगा
एयरपोर्ट के पास आईएमसी (इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर) भी प्रस्तावित है। इसके बनने से एक लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। आईएमसी के लिए 2988 एकड़ जमीन चिह्नित की जा चुकी है, जिसके निर्माण पर 4694.46 करोड़ रुपये की लागत आएगी। पहले चरण में इसमें से 1605 एकड़ जमीन पर आधारभूत ढांचा विकसित किया जाएगा। प्रस्तावित आईएमसी में एयरोस्पेस एंड डिफेंस के लिए 343.20 एकड़, फूड प्रोसेसिंग के लिए 172 एकड़, इंजीनियरिंग एंड फैब्रिकेशन के लिए 289.80 एकड़, रेडीमेड गारमेंट के लिए 92.20 एकड़, कॉमन रेडी शेड्स के लिए 12.73 एकड़, लॉजिस्टिक पार्क के लिए 70 एकड़ भूमि निर्धारित की गई है।
1300 एकड़ में विकसित होंगे वर्ल्ड पोर्ट, मेगा कार्गो पोर्ट/ ड्राई पोर्ट
आईएमसी की 2988 एकड़ जमीन में से 1300 एकड़ जमीन पर वर्ल्ड पोर्ट, मेगा कार्गो पोर्ट/ ड्राई पोर्ट स्थापित किया जाएगा। इंटीग्रेटेड मार्केटिंग क्लस्टर विशुद्ध रूप से डिफेंस और एयरोस्पेस केंद्रित होगा। इसमें विश्व की बड़ी कंपनियों को उद्योग स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। एनआईसीडीसी ने औद्योगिक विकास के लिए हरियाणा सरकार की ओर से दिया गया प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। एनआईसीडीसी की तरफ से हरियाणा सरकार को केंद्र सरकार की इक्विटी के तौर पर 1811 करोड़ रुपये दिए गए हैं। अमेरिका की ट्रेड एंड डेवलपमेंट एजेंसी इंटीग्रेटेड एविएशन हब बनाने के लिए तकनीकी और आर्थिक सहायता देगी। इससे एयरपोर्ट पर माल लाने और भेजने की सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। यह एविएशन हब देश के निर्यात को बढ़ाकर आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने का कार्य करेगा। हिसार एयरपोर्ट के लिए अगले 30 साल की कार्य योजना तैयार कर ली गई हैं। 7200 एकड़ जमीन पर हिसार एयरपोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है।
एयरपोर्ट का मॉडल पंडाल में रखा जाएगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिसार एयरपोर्ट पर बनने वाले 410 करोड़ के शंख आकार का एयरपोर्ट टर्मिनल मॉडल दिखाया जाएगा।हरियाणा सरकार की उपलब्धियों की प्रदर्शनी भी रैली स्थल पर लगाई जाएगी। रैली में आने वाले लोगों के लिए लंच की व्यवस्था भी की जाएगी।
पीएम के साथ मंच पर रहेंगे..
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, केंद्रीय नगर विमानन मंत्री राममोहन नायडू किंजराजू, राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल, प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल, पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा मौजूद रहेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को दूरदर्शन पर लाइव दिखाया जाएगा। मौके पर दूरदर्शन की गाड़ी लाइव प्रसारण देगी।
लाडवा के नवीन पूनिया पीएम मोदी के स्वागत में देंगे प्रस्तुति
डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हिसार आगमन पर लाडवा के नवीन पूनिया हरियाणवी सिंगर ''''मोदी जी स्वागत है थारा आप पधारे हरियाणा'''' सॉन्ग की प्रस्तुति देंगे व दर्शकों में उत्साह भरेंगे। इस गीत को लाडवा के ही नवीन लांबा ने लिखा है। नवीन पूनिया अंतरराष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ी भी है। इस मौके पर नवीन पूनिया ने मुख्यमंत्री नायब सैनी, कला एवं सांस्कृतिक विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग का आभार जताया।
जीजेयू परिसर में होगी स्क्रीनिंग ...
हिसार एयरपोर्ट से 14 अप्रैल को अयोध्या के लिए पहली उड़ान शुरू होगी। जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। पहली फ्लाइट सुबह 10.30 बजे हिसार से रवाना होगी जो 2 घंटे में दोपहर 12.30 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेगी। अयोध्या जाने वाले यात्रियों को हिसार एयरपोर्ट जाने से पहले जीजेयू (गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय) पहुंचना होगा। यहां यात्रियों की पहले स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद इन्हें एक बस के जरिए एयरपोर्ट ले जाया जाएगा।प्रधानमंत्री की रैली के लिए हिसार से 100 व हांसी से 50 बसें मांगी
हिसार जिले से 150 रोडवेज बसें रैली के लिए लगाईं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में हिसार और हांसी से रोडवेज बसें मांगी गई हैं। रैली में हिसार से 100 और हांसी से 50 बसें भेजी जाएगी। इन बसों में गांवों से लोगों को लाया जाएगा। इसके अलावा हिसार की 40 बसों को रिजर्व रखा जाएगा। जरूरत पड़ने पर ही इन बसों को भेजा जाएगा। सोमवार को प्रधानमंत्री की रैली में बसें जाने से यात्रियों को बसों की समस्या झेलनी पड़ेगी। यात्रियों को लोकल से लेकर लंबे रूट पर बसों की सुविधा नहीं मिलेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।