{"_id":"691db02f09ee66381a0c3247","slug":"video-program-organized-on-the-108th-birth-anniversary-of-indira-gandhi-2025-11-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार: जिला कांग्रेस कमेटी ने इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार: जिला कांग्रेस कमेटी ने इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष बृजलाल बहबलपुरिया ने कहा कि इंदिरा गांधी ने भारत को परमाणु शक्ति बनाने का काम किया। कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसजनों ने इंदिरा गांधी के दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए बृजलाल बहबलपुरिया ने अपने संबोधन में कहा कि इंदिरा गांधी भारत की वह अदम्य शक्ति थीं। जिन्होंने कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी देशहित को सर्वोपरि रखा। “इंदिरा गांधी जी का राजनीतिक जीवन साहस, निडरता, निर्णायक क्षमता और जनता के प्रति गहरे समर्पण का प्रतीक था। देश की एकता-अखंडता, किसानों-मजदूरों के अधिकार, गरीबों के कल्याण और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उनके ऐतिहासिक निर्णय आज भी प्रेरणा देते हैं।"
कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इंदिरा गांधी के आदर्शों और संघर्षों से प्रेरणा लेकर संगठन को मजबूत बनाने व जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का कार्य करें। इस अवसर पर मुख्य रूप से पीसीसी सदस्य प्रत्याशी भूपेन्द्र सिंह गंगवा,भारतीय किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष दिलबाग सिंह हुड्डा, राजेश श्याेकंद,अनूप सिंह सरसाना, ओबीसी प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष वर्मा,महिला प्रदेश उपाध्यक्ष कमल सहरावत,केसीसी ज़िला अध्यक्ष गीता आहूजा,युवा ज़िला अध्यक्ष ग्रामीण सोविन भाटला,यूथ हल्का अध्यक्ष हांसी अजय बेरवाल, सहित अन्य उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।