{"_id":"677f6bd403c8b5faa705878d","slug":"video-rural-women-sports-competition-in-hisar-women-showed-their-talent","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हिसार में ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता, महिलाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हिसार में ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता, महिलाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से वीरवार को महाबीर स्टेडियम में हिसार द्वितीय की ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 350 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सुशीला शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया था।
प्रतियोगिता में म्यूजिकल चेयर, 100 मीटर, 300 मीटर, 400 मीटर दौड़, 5 किलोमीटर साइकिल रेस और डिस्कस थ्रो जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थीं। म्यूजिकल चेयर में प्रथम स्थान पर नन्ही, द्वितीय पर सुमित्रा और तृतीय पर मीना रहीं। 100 मीटर दौड़ में मंगाली सुरतिया से मुनेश प्रथम, मुकेश द्वितीय और गांधी नगर की माया तृतीय स्थान पर रहीं।
डिस्कस थ्रो में मीरंका की सुमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि नियाणा की मुनीष द्वितीय और मनीषा तृतीय स्थान पर रहीं। 300 मीटर दौड़ में रायपुर की प्रीति ने पहला, रिंकी ने दूसरा और स्याहड़वा की पूनम ने तीसरा स्थान हासिल किया। 400 मीटर दौड़ में बादशाहपुर की अनीता प्रथम, मंगाली मोहब्बत की आरती द्वितीय और नियाणा की अनु तृतीय स्थान पर रहीं। 5 किलोमीटर साइकिल रेस में डाया की पूनम ने प्रथम स्थान, हरिता की सिया ने द्वितीय और डाया की अनीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर सुपरवाइजर नीलम, सत्या, सोनू, कविता, मनीषा, सहायक पंकज कुमारी, अनीता, नवीन, काजल आदि उपस्थित रहीं। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सुशीला शर्मा ने बताया कि विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम स्थान के लिए 2100 रुपये, द्वितीय के लिए 1100 रुपये और तृतीय के लिए 750 रुपये। इन पुरस्कारों की राशि एक से दो दिन के भीतर विजेताओं के खातों में जमा कर दी जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।