{"_id":"69219e75db657200600153ca","slug":"video-sainik-rally-organised-in-hisar-cantt-2025-11-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार कैंट में सैनिक रैली का आयोजन, सीएम नायब सिंह सैनी रहेंगे मुख्यातिथि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार कैंट में सैनिक रैली का आयोजन, सीएम नायब सिंह सैनी रहेंगे मुख्यातिथि
डॉट डिविजन के तहत आने वाले प्रदेश के दस जिलों के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, वीर माताओं के लिए 29 नवंबर को हिसार कैंट में सैनिक रैली का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे। सैनिक रैली के दौरान सेना में श्रेष्ठ कार्य कर चुके पूर्व सैनिकों, वीर नारियाें, वीर माताओं को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कर्नल जयंत ने बताया कि इस सैनिक रैली में हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, रोहतक, जींद, झज्जर, चरखी -दादरी, रेवाड़ी,महेंद्रगढ़,भिवानी जिले के पूर्व सैनिक,वीर नारी, वीर माता हिस्सा लेंगी। इस मौके पर इन लोगों के लिए एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कई तरह की जांच निशुल्क उपलब्ध रहेंगी। पांचों जिलों से करीब 1500 पूर्व सैनिकों,वीर नारियों, वीर माताओं के पहुंचने का अनुमान है।
समारोह सुबह 9बजे से शुरु होगा। प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी श्रेष्ठ कार्य कर चुके पूर्व सैनिकों, वीर नारियाें, वीर माताओं को सम्मानित करेंगे। इस दौरान दक्षिण पश्चिम कमान के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस दिन राजा नाहर सिंह पर आधारित देशभक्ति पूर्ण सांग स्वांग का प्रदर्शन किया जाएगा। समूह नृत्य सहित कुछ अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन रहेगा। सैन्य बैंड का प्रदर्शन भी होगा। पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों की समस्याओं -शिकायतों का निदान भी किया जाएगा। इस मौके पर बैंक,अभिलेख कार्यालय, सहित अन्य विभागों की ओर से स्टॉल लगा कर पूर्व सैनिकों को सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।