{"_id":"67470715e7cd2050d905dc1f","slug":"video-sukhdev-singhs-8-feet-tall-statue-will-be-installed-in-gogamedi","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सुखदेव सिंह की गोगामेड़ी में लगेगी 8 फुट की प्रतिमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सुखदेव सिंह की गोगामेड़ी में लगेगी 8 फुट की प्रतिमा
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सुखदेव सिंह गोगामेड़ी में अष्ठ धातु की प्रतिमा राजस्थान के गोगामेड़ी गांव में लगाएगी। सुखदेव की पहली पुण्य तिथि पर प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।
हिसार में पहुंची श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं सुखेदव सिंह की पत्नी शीला शेखावत ने राजपूत धर्मशाला में मीडिया से बातचीत में कहा कि 5 दिसंबर को राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में स्थित गोगामेड़ी गांव में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की अष्ठ धातु की 8 फुट की प्रतिमा लगाई जाएगी। प्रतिमा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के समाज हित में कार्यों की याद दिलाती रहेगी।
शीला शेखावत ने कहा कि हम चाहते हैं सुखदेव सिंह गोगामेड़ी आज भी लोगों के बीच में ही रहे। इसलिए यह मूर्ति लगवाई जा रही है। शीला शेखावत ने कहा कि 5 दिसंबर को गोगामेड़ी में एक बड़ा कार्यक्रम होगा। इसमें पूरे भारत के 22 प्रदेशों से लोग आएंगे। शीला शेखावत ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में एनआईए जांच चली है। अभी डेढ़ महीना पहले ही एनआईए ने जांच कर चार्जशीट कोर्ट में पेश की है। जल्द ही मामले में विदेश से उनके कातिलों को भारत लाया जाएगा। हम यही डिमांड करते हैं कि जो भी इस केस में दोषी हैं उनको फांसी की सजा कम से कम दी जाए। 5 दिसंबर के बाद संगठन का और विस्तार किया जाएगा। संगठन का विस्तार लगातार करते रहेंगे। 22 राज्यों तक विस्तार कर चुके हैं, आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी।
इस मौके पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार, अभय राज सिंह गोगामेड़ी, अमित शेखावत, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष मनीष सिंह निर्वाण मौजूद रहे।
इस मौके पर हिसार राजपूत करणी सेना के प्रधान प्रतिनिधि विरेंद्र सिंह चौहान, राजपूत सभा हिसार के उप प्रधान मुकेश राघव, कोषाध्यक्ष हरिकेश सिंह चौहान, जनरल सेक्रेटरी तेजपाल सिंह, श्यामसुख गांव के सरपंच कृष्ण सिंह सांखला, दीपू बन्ना, शंकर, अनूप, विक्रम, राजेश, रवि शेखावत, विकास चौहान चिकनवास, दीपक चौहान शिकारपुर, मनीष चौहान और संजय श्यामसुख ने शीला शेखावत का स्वागत किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।