{"_id":"69071fe386a65907870fa16d","slug":"video-both-daughters-in-law-accused-in-the-father-son-murder-case-in-jhajjar-have-been-arrested-and-sent-to-jail-by-the-court-2025-11-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर में पिता-पुत्र हत्याकांड में आरोपी दोनों बहुएं गिरफ्तार, अदालत ने भेजा जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर में पिता-पुत्र हत्याकांड में आरोपी दोनों बहुएं गिरफ्तार, अदालत ने भेजा जेल
झज्जर जिले के गांव कलोई में हुए पिता-पुत्र की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने मृतकों की दो बहुओं को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
चौकी प्रभारी दुलीना उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कलोई में खजान और उसके पुत्र संजय की हत्या कर उनके शवों को खुर्द-बुर्द किया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कई पुलिस टीमें गठित की गईं। खुफिया तंत्र और साइबर सेल की मदद से जांच आगे बढ़ाई गई। इससे पहले पुलिस ने मुख्य आरोपी अशोक को गिरफ्तार किया था। अब जांच में सामने आया कि अशोक और अनिल की पत्नियां भी हत्या की साजिश और वारदात में शामिल थीं।
दोनों महिलाओं की संलिप्ता की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।