{"_id":"6936c138ba63e4703f0eefb7","slug":"video-death-of-pregnant-woman-2025-12-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर: गर्भवती महिला के पेट में दर्द होने से बिगड़ी तबीयत, हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर: गर्भवती महिला के पेट में दर्द होने से बिगड़ी तबीयत, हुई मौत
थाना बेरी के तहत आने वाले गांव बाकरा में गर्भवती महिला की पेट में दर्द होने से अचानक तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन आनन-फानन में बेरी के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने गर्भवती महिला को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव बाकरा निवासी महिला मोना पत्नी सुनील 7 माह की गर्भवती थी। रविवार रात को महिला को पेट में दर्द होने से अचानक तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन बेरी के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहले तीन बेटियां है और वह अब चौथे बच्चे को जन्म देने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मोना की मौत कैसे हुई और उसकी मौत के लिए कौन लोग जिम्मेवार है, इसके कारणों का पता लगाने के लिए चिकित्सकों ने लैब टेस्टिंग के लिए मृतका विसरा भेजा है।
मृतका के पति सुनील का कहना है कि वह दिहाड़ी पर काम करता है। बीती रात करीब दो बजे मोना अचेत हुई थी। बाद में उसे बेरी के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृ़त घोषित कर दिया गया। जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि गांव बाकरा में पेट में दर्द होने से 7 माह की गर्भवती महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत होने की सूचना मिली थी। मामले में इत्फाकिया कार्रवाई की गई हैं। विसरा रिपोर्ट आने के बाद जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, वह अमल में लाई जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।