Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jhajjar/Bahadurgarh News
›
VIDEO : issue of Jhajjar's development was raised in Amar Ujala Samvad program, people said- Government should pay attention to the city
{"_id":"67b449604498d1bca00303cf","slug":"video-issue-of-jhajjars-development-was-raised-in-amar-ujala-samvad-program-people-said-government-should-pay-attention-to-the-city","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : अमर उजाला संवाद कार्यक्रम में गूंजा झज्जर के विकास का मुद्दा, लोग बोले- शहर की तरफ ध्यान दें सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : अमर उजाला संवाद कार्यक्रम में गूंजा झज्जर के विकास का मुद्दा, लोग बोले- शहर की तरफ ध्यान दें सरकार
झज्जर के डायमंड चौक पर मंगलवार को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में व्यापार मंडल के विभिन्न ब्लॉकों के अध्यक्ष, पदाधिकारी और सर्वभद्रा ग्रुप के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में झज्जर शहर के पिछड़ेपन और विकास की अनदेखी पर खुलकर चर्चा हुई।
विपक्ष में रहने से थमा विकास
अधिकतर लोगों ने झज्जर शहर में विकास न होने का कारण पिछले 10 वर्षों से विपक्ष में रहना बताया। उनका कहना था कि अगले पांच साल भी विपक्ष में रहने के कारण शहर को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ेगा। लोगों ने सरकार से मांग की कि राजनीतिक भेदभाव से ऊपर उठकर झज्जर के विकास पर ध्यान दिया जाए।
रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का अभाव
व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश अरोड़ा ने झज्जर के रेलवे स्टेशन की बदहाल स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि स्टेशन बने हुए 13 साल हो चुके हैं, लेकिन दिन में केवल एक ट्रेन और रात में तीन ट्रेनें ही आती हैं। आधे शहर के लोगों ने तो आज तक रेलवे स्टेशन नहीं देखा। उन्होंने कहा कि व्यापारी जीएसटी जैसे कर अदा करते हैं, लेकिन सड़क, ट्रांसपोर्ट और अन्य मूलभूत सुविधाओं के अभाव में व्यापारियों को पलायन करना पड़ रहा है।
बिजली, पानी और सीवरेज की समस्या
व्यापारी सतपाल सैनी ने शहर में बिजली, पानी और सीवरेज की समस्याओं को उठाया। उन्होंने बताया कि बारिश के दिनों में शहर जलमग्न हो जाता है क्योंकि पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है।
औद्योगिक विकास में पिछड़ता झज्जर
शहर निवासी हैप्पी ने कहा कि झज्जर ऐतिहासिक और पुराने शहरों में से एक है, लेकिन इसके बावजूद यहां आज तक कोई उद्योग स्थापित नहीं हुआ। जबकि आसपास के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो चुके हैं।
विकास की अनदेखी पर नाराजगी
सर्वभद्रा ग्रुप के अजीत ने कहा कि झज्जर शहर के विकास के नाम पर केवल अनदेखी हुई है। उन्होंने सरकार से अपील की कि शहर की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए और झज्जर के विकास के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।