{"_id":"693ac8221bda3b16560be26d","slug":"video-samvad-program-in-jhajjar-2025-12-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर: संवाद कार्यक्रम का आयोजन, यातायात थाना प्रभारी ने की धुंध में वाहन चलाने पर सतकर्ता बरतने की अपील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर: संवाद कार्यक्रम का आयोजन, यातायात थाना प्रभारी ने की धुंध में वाहन चलाने पर सतकर्ता बरतने की अपील
यातायात थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और आने वाले दिनों में धुंध भी पडे़गी, ऐसे में हमारा कर्त्तव्य बनता है कि धुंध के मौसम में वाहन सावधानी से चलाएं ताकि हादसों से बचा जा सके।
वह वीरवार को अमर उजाला कार्यालय में आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में शहर के लोगों ने हिस्सा लिया और अपने विचार भी रखे। यातायात थाना प्रभारी ने कहा कि हादसे हाेने का मुख्य कारण वाहन चालकों की लापरवाही होती है। यदि बिना लापरवाही और यातायात नियमों का पालन करके वाहन चलाया जाए तो हादसों को रोका जा सकता है। इसलिए वाहन चलाते समय दुपहिया वाहन हेलमेट और चार पहिया पर सीट बेल्ट अवश्य होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि धुंध के मौसम में भी लोग लापरवाही करते हैं। कई बार आगे चल रहे वाहन के पीछे ही वाहन चलाने लगते हैं। आगे वाले वाहन से उचित दूरी पर वाहन चलाना चाहिए। यदि आगे चलने वाला वाहन चालक ब्रेक लगाए तो पीछे वाले को पता लग सके। सड़कों पर सफेद पट्टी और पीली पट्टी को देखकर ही वाहन चलाए। ओवरटेक नहीं करें। उन्होंने बताया कि आने वाले धुंध के मौसम को देखते हुए यातायात पुलिस की पूरी तैयारी है। शहर के अलावा स्टेट व नेशनल हाईवे पर पैट्रोलिंग बढ़ाई गई है। अतिरिक्त पुलिस भी लगाई गई है। सड़कों पर सफेद व पीली पट्टी धुंधली हो गई थी, उसे भी ठीक करवाया जा रहा है।
कार्यक्रम में नविंद्र कुमार ने कहा कि सड़क पर चलते समय खुद सावधानी बरतनी चाहिए। हम बेशक सावधानी बरते, लेकिन सामने से आ रहा वाहन चालक किस दशा में वाहन चला रहा होता है इसका हमें नहीं पता होता। इसलिए अपना और सामने से आ रहे वाहन का भी ध्यान रखना चाहिए। नियमों का पालन करें। शहर निवासी अनिल छाबड़ा ने कहा कि अकसर देखने में आता है कि बाइक चलाते समय चालक एक हाथ से मोबाइल सुन रहे होते हैं और एक हाथ से बाइक चलाते हैं। ऐसे में हादसे की संभावना बढ़ जाती है। ऐसा कई बार देखने में आता है। दिनेश कुमार ने कहा कि शहर में युवा बाइक तेजी से चलाते हैं। आजकल केवल चालान से बचने के लिए हेलमेट लगाया जाता है। उनके पास लाइसेंस तक नहीं होते।
शिक्षिका अनीता ने कहा कि वाहनों पर रिफ्लेक्टर जरूर होने चाहिए। फॉग लाइट का प्रयोग होना चाहिए ताकि धुंध के मौसम में हादसों से बचा जा सके। उन्होंने सवाल किया कि क्या फैंसी नंबर से चालान से बचा जा सकता है तो इस पर ट्रैफिक प्रभारी ने कहा कि ऐसा नहीं है सभी वाहनों की जांच होती है। फैंसी नंबर आजकल स्टेट्स सिंबल बन गया है। शहर निवासी स्वीटी ने कहा कि तलाव रोड पर सड़क दुर्घटनाएं बहुत ज्यादा होती है। इस तरफ ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर कांस्टेबल संजीत कुमार, हरिओम, संतोष, मोनिका, सपना, विकास मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।