{"_id":"6962141ce407115af208bac7","slug":"video-the-park-near-bahadurgarh-civil-hospital-will-be-renovated-renovation-work-has-started-at-a-cost-of-rs-550-lakh-2026-01-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"बहादुरगढ़ सिविल अस्पताल के पास स्थित पार्क का होगा कायाकल्प, 5.50 लाख की लागत से रेनोवेशन कार्य शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बहादुरगढ़ सिविल अस्पताल के पास स्थित पार्क का होगा कायाकल्प, 5.50 लाख की लागत से रेनोवेशन कार्य शुरू
शहर के सिविल अस्पताल के समीप स्थित पार्क का जल्द ही कायाकल्प किया जाएगा। नगर परिषद की ओर से लगभग साढ़े पांच लाख रुपये की लागत से पार्क के रेनोवेशन कार्य की शुरुआत कर दी गई है। शनिवार को नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी ने विधिवत रूप से नारियल फोड़कर रेनोवेशन कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर नगर परिषद के वाइस चेयरमैन भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि नगर परिषद बहादुरगढ़ शहर को स्वच्छ, सुंदर और नागरिक सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में शहर के पार्कों के सौंदर्यीकरण और विकास की योजना पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद की ओर से करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से शहर के लगभग सभी पार्कों का रेनोवेशन किया जाएगा। अब इस महत्त्वपूर्ण योजना का शुभारंभ हो चुका है और आने वाले समय में शहरवासियों को इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि पार्क शहर की पहचान होते हैं और नागरिकों को स्वस्थ वातावरण प्रदान करते हैं। रेनोवेशन के बाद पार्कों में हरियाली, साफ-सफाई, बैठने की बेहतर व्यवस्था और बच्चों व बुजुर्गों के लिए सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे लोगों को सुबह-शाम सैर करने में आनंद आएगा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखेगी, ताकि आम जनता को लंबे समय तक इन सुविधाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर लोगों ने भी रेनोवेशन कार्य की सराहना की और इसे क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक कदम बताया। चेयरपर्सन सरोज राठी ने हरियाणा की नायब सैनी सरकार की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के राज में प्रदेशभर में विकास कार्यों को गति मिली है। सरकार की जनहितैषी नीतियों और सहयोग से नगर परिषद को शहर के पार्कों, सड़कों व मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए पर्याप्त बजट मिल रहा है, जिससे बहादुरगढ़ तेजी से प्रगति की ओर बढ़ रहा है। कार्यक्रम में पार्षद राजेश तंवर, राजू, मनमोहित गुप्ता, सुमित, मोनू, नरेंद्र, सुमन, अनिता, सुदेश आदि मौजूद थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।