{"_id":"6950e47f8383ec615805f588","slug":"video-20-disabled-people-received-free-artificial-limbs-2025-12-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद: नारायण सेवा संस्थान की पहल, रविवार को 20 दिव्यांगों को मिले नि:शुल्क कृत्रिम अंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद: नारायण सेवा संस्थान की पहल, रविवार को 20 दिव्यांगों को मिले नि:शुल्क कृत्रिम अंग
नारायण सेवा संस्थान, शाखा–नरवाना द्वारा रविवार को दिव्यांग भाई-बहनों के लिए नि:शुल्क कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम ग्रीन लैंड पैलेस, नेहरू पार्क के नजदीक संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांगजन, समाजसेवी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप-मंडल अधिकारी नरवाना जगदीश चंद्र द्वारा किया गया। संस्थान के शाखा प्रधान राजेंद्र गर्ग ने बताया कि 15 दिसंबर 2025 को संस्थान द्वारा एक नि:शुल्क कृत्रिम अंग माप शिविर आयोजित किया गया था। इस शिविर में सड़क दुर्घटना अथवा अन्य कारणों से अपने हाथ या पैर खो चुके करीब 40 से 50 दिव्यांगजनों ने भाग लिया था। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा जांच के बाद 20 दिव्यांग भाई-बहनों को कृत्रिम अंग लगाने के लिए चयनित किया गया। रविवार को चयनित सभी दिव्यांगजनों को उनके कृत्रिम अंग वितरित किए गए। कृत्रिम अंग पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ झलक रहा था। कई दिव्यांगजनों ने कहा कि इससे वे फिर से आत्मनिर्भर बन सकेंगे और सामान्य जीवन की ओर कदम बढ़ा पाएंगे। राहुल सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चला। इस दौरान चिकित्सकों की टीम ने दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंगों के सही उपयोग और देखभाल की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में संरक्षक डॉ. राजेश गुप्ता, साहिल वधवा, रमेश वत्स, अनिल वत्स, दीपक अरोड़ा सहित अनेक पदाधिकारी एवं सेवाभावी सदस्य मौजूद रहे। संस्थान ने भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा कार्य जारी रखने का संकल्प लिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।