Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jind News
›
The DRM conducted a surprise inspection of Julana railway station. CCTV cameras will be installed at the station soon: DRM
{"_id":"69709ddca33a45335802b018","slug":"video-the-drm-conducted-a-surprise-inspection-of-julana-railway-station-cctv-cameras-will-be-installed-at-the-station-soon-drm-2026-01-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"जुलाना रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने किया औचक निरीक्षण स्टेशन पर जल्द लगेंगे सीसीटीवी कैमरे: डीआरएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जुलाना रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने किया औचक निरीक्षण स्टेशन पर जल्द लगेंगे सीसीटीवी कैमरे: डीआरएम
कस्बे के रेलवे स्टेशन का बुधवार को डीआरएम पुष्पेश रमन त्रिपाठी ने औचक निरीक्षण किया। डीआरएम के जुलाना पहुंचने की सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों में सतर्कता देखी गई और व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया। डीआरएम ने अपने निरीक्षण कार्यक्रम के तहत किनाना, जैजैवंती और जुलाना रेलवे स्टेशनों का दौरा किया तथा यात्री सुविधाओं, सुरक्षा इंतजामों और निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया।
जुलाना रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर गणमान्य लोगों ने डीआरएम का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान कस्बे के लोगों ने डीआरएम के समक्ष जुलाना स्टेशन पर अधिक ट्रेनों के ठहराव की मांग रखी। लोगों का कहना है कि जुलाना क्षेत्र में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन ट्रेनों के ठहराव की कमी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों को देखा और अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जुलाना रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिससे यात्रियों को प्लेटफॉर्म बदलने में सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही स्टेशन पर जल्द ही नए प्लेटफॉर्म का निर्माण भी किया जाएगा।
जुलाना–हांसी मार्ग पर प्रस्तावित फ्लाईओवर को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली और कहा कि इस दिशा में आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है। डीआरएम पुष्पेश रमन त्रिपाठी ने स्टेशन परिसर में पौधारोपण भी किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि जुलाना रेलवे स्टेशन का दौरा कर यह पाया गया है कि यहां कई नए विकास कार्य चल रहे हैं, जो भविष्य में यात्रियों के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीआरएम ने बताया कि स्टेशन पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाएगी और सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे, ताकि यात्रियों को सुरक्षित वातावरण मिल सके।
पहले होगा स्टेशन का कॉमर्शियल सर्वे, फिर रूकेंगी ट्रैन
जुलाना रेलवे स्टेशन पर पहुंचे डीआरएम ने कहा कि जुलाना रेलवे स्टेशन का पहले कॉमर्शियल सर्वे कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि यात्री नियमित रूप से टिकट खरीदकर यात्रा करेंगे, तो ट्रेनों के ठहराव की सुविधा भी दी जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।