Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kaithal News
›
VIDEO : chairman held review meeting of development works with officials In Kaithal Zila Parishad
{"_id":"6765567cefd617862a06314a","slug":"video-chairman-held-review-meeting-of-development-works-with-officials-in-kaithal-zila-parishad","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कैथल जिला परिषद में अध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ विकास कार्याें की समीक्षा बैठक, ओपी चौटाला को दी श्रद्धांजलि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कैथल जिला परिषद में अध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ विकास कार्याें की समीक्षा बैठक, ओपी चौटाला को दी श्रद्धांजलि
कैथल जिला परिषद कार्यालय में शुक्रवार को अध्यक्ष कर्मबीर कौल ने विकास कार्याें की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में जिला परिषद के माध्यम से भी वार्डों में 15 करोड़ रुपये से विकास कार्य करवाने का फैसला लिया। इस दौरान अध्यक्ष ने समीक्षा बैठक में अगले पांच दिन सभी पार्षदों से आए विकास कार्याें की स्टेटस की जानकारी मांगी। उन्होंने अधिकारियों को काम करवाने की गति में तेजी लाने के भी आदेश जारी किए।
बैठक के दौरान साढ़े आठ करोड़ से होने वाले नए विकास कार्यों को लेकर पार्षदों की तरफ से दी गई कामों की सूची पर भी चर्चा की। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष कर्मबीर कौल के अलावा डिप्टी सीईओ रीतू लाठर, कार्यकारी अधिकारी नारायण दत्त, पंचायत राज विभाग के एसडीओ व जेई सहित कई पार्षद मौजूद रहे। बैठक में अध्यक्ष ने कार्यों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
सभी संबंधित विभागों को समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। कहा कि यदि किसी भी स्तर पर अनियमितता या देरी पाई गई तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया कि इन विकास कार्यों के पूरा होने से जिले के सभी 20 वार्डों में आधारभूत सुविधाओं में सुधार होगा। इनमें सड़क निर्माण, जलापूर्ति, स्वच्छता, और अन्य महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। बता दें कि जिप के 21 वार्डों में से अब तक 20 पार्षदों ने कामों की लिस्ट दे दी है। करीब 200 काम पार्षदों में लिखित में दिए हैं।
नए जेई को फील्ड में साथ रखने के निर्देश
बैठक में पंचायती राज विभाग से कई नये जेई भी पहुंचे थे। जिला परिषद अध्यक्ष ने सभी को परिचय देने के लिए कहा और साथ ही निर्देश दिए कि नए जेई को भी पुराने जेई और एसडीओ के साथ फील्ड में रखा जाए, ताकि ये कार्यों को बारीकी से सीख सके। कहा कि जो जितना पसीना बहाता है, वह अपने काम में उतना ही सफल होता है।
अध्यक्ष कर्मबीर कौल ने सभी अधिकारियों को टीम भावना से काम करने और जिले के विकास को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि क्षेत्र के नागरिकों को विकास कार्यों का फायदा मिल सके।
ई-लाइब्रेरी का सामान बाहर पड़ा रहने पर जताई नाराजगी
अध्यक्ष कर्मबीर कौल ने कसान गांव में ई-लाइब्रेरी का सामान बाहर पड़ा रहने पर नाराजगी जताई।
कहा कि ये सोच किसी के अंदर भी नहीं होनी चाहिए कि ये तो सरकारी काम का सामान है या सरकारी है, हमें क्या है। कहा कि ये सामान सरकारी के साथ हम सबका है। इसे सरकारी समझकर लावारिश हालत में न छोड़े, बल्कि पूरी संभाल रखे। उन्होंने पूछा कि पिछली बैठक में जिन काम पर चर्चा हुई थी, क्या वे काम शुरू हुए है? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी काम का एस्टीमेट नहीं बना हुआ तो दोबारा से एस्टीमेट बनाया जाए। रुके हुए कामों की भी एक सूची बनाई जाए।
पूर्व सीएम ओपी चौटाला को दी श्रद्धांजलि
बैठक के संपन्न होने के बाद यहां मौजूद अध्यक्ष सहित सभी पार्षदों व अधिकारियों ने प्रदेश के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। इस मौके पर अध्यक्ष कर्मबीर कौल ने कहा कि प्रदेश में पूर्व सीएम ओपी चौटाला का एक अलग स्थान है। उनके कार्यकाल में भी प्रदेश के लोगों को काफी योजनाएं मिली हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।