{"_id":"697a042dbb6f6d1e170417eb","slug":"video-in-karnal-bouquets-of-currency-notes-and-dollars-became-a-favourite-2026-01-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"करनाल में नोटों और डॉलर के बुके बने लोगों की पसंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एक समय था जब शादी या किसी भी शुभ अवसर पर शगुन का लिफाफा देना संस्कार, सम्मान और अपनापन दर्शाता था। लिफाफे के भीतर रखी रकम से ज्यादा उसकी भावना मायने रखती थी। लेकिन वक्त के साथ-साथ शगुन देने का यह पारंपरिक तरीका भी बदलता चला गया। आज शादियों और बड़े आयोजनों में शगुन का लिफाफा लगभग गायब होता नजर आ रहा है और उसकी जगह नए नोटों व डॉलर से बने आकर्षक बुके ने ले ली है। शादी समारोहों में अब मेहमान दुल्हा-दुल्हन को सादे लिफाफे की बजाय नोटों और डॉलर का बुके भेंट करना अपनी शान और स्टेटस मानने लगे हैं। ये बुके न केवल दिखने में अच्छे होते हैं, बल्कि मंच पर फोटो और वीडियो के दौरान खास आकर्षण का केंद्र भी बन जाते हैं।
नोट और डॉलर के बुके की बढ़ी मांग
सेक्टर 13 के लवली डेक्कोरेट संचालक सलीम खान बताते है कि पहले जहां दुकानों पर केवल शगुन के लिफाफे और साधारण पैकिंग मिलती थी, वहीं अब डिजाइनर नोट बुके, डॉलर बुके और थीम के अनुसार तैयार किए गए शगुन गिफ्ट उपलब्ध हैं। शादियों के सीजन में इन बुके की मांग तेजी से बढ़ जाती है और लोग अपनी हैसियत के अनुसार इन्हें खास तौर पर तैयार करवाते है। समाज में बढ़ती दिखावे की प्रवृत्ति और सोशल मीडिया का असर भी इस बदलाव की बड़ी वजह माना जा रहा है। लोग चाहते हैं कि उनका दिया गया शगुन अलग दिखे और समारोह में चर्चा का विषय बने। यही कारण है कि पारंपरिक लिफाफे की जगह अब भव्य और चमकदार नोटों के बुके लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं।
2100 रुपए से शुरू और लाखों में
सलीम खान का कहा है कि 2100 रुपए से ये नोटो फूलों वाला बुके तैयार हो जाता है, और ये लाखों रुपए तक है। वहीं जिनकें परिजन, भाई, दोस्त, बहनें विदेश से आते है वह कई कई सौ डॉलर के बुके बनवाते है। वहीं आजकल नोटो और डॉलर की जयमाला की भी मांग बढ़ी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।