{"_id":"68d14120650e14e17005c369","slug":"video-nifa-silver-jubilee-organised-in-karnal-2025-09-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"करनाल: निफा सिल्वर जुबली, 34 राज्यों के 1200 युवाओं ने बिखेरे राष्ट्रीय एकता के रंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
करनाल: निफा सिल्वर जुबली, 34 राज्यों के 1200 युवाओं ने बिखेरे राष्ट्रीय एकता के रंग
राष्ट्र की सेवा, एकता व अखंडता को समर्पित संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) की सिल्वर जुबली के अवसर पर आज करनाल की सड़कों पर देश के कोने कोने से लग अलग धर्म, भाषा, क्षेत्र के युवाओं ने विभिन्नता में एकता व अखंडता का संदेश दिया और राष्ट्रीयता के रंग बिखेरे। अवसर था निफा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता रैली का जिसको डेरा कार सेवा से बाबा सुखा सिंह जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जोड़ो जोड़ो भारत जोड़ो, भारत माता की जय, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई, आपस में सब भाई भाई के नारे लगाते हुए भारत के कुल 36 में से 34 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 700 से अधिक जिलों के लगभग 1200 युवाओं ने हाथों में तिरंगे लेकर राष्ट्रीय एकता व अखंडता का संदेश दिया।
आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिज़ोरम, नागालैंड, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल और साथ ही केंद्र शासित प्रदेशों में से चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव, दिल्ली, लक्षद्वीप, पुडुचेरी से युवा इस आयोजन में शामिल हुए।
राष्ट्रीय एकता रैली में शामिल युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। तेज धूप व गर्मी के बावजूद युवाओं की ऊर्जा में कोई कमी नहीं थी। रास्ते में व्यापार मंडल के पदाधिकारी हरमीत सिंह हंस व आर्य समाज की और से राष्ट्रीय एकता रैली में शामिल युवाओं पर फूलों की वर्षा की गई व उनके लिए पानी को व्यवस्था की गई। सभी युवा अपने अपने राज्य की पारंपरिक वेशभूषा में नज़र आये। ऐसे लग रहा था जैसे अलग अलग रंगों के फूलों से सजे इस भारत रूपी बगिया के संपूर्ण दर्शन करनाल की सड़कों पर हो रहे हों। निफा के संस्थापक अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नू ने बताया कि इस देश की विशेषता इसकी विभिन्नता में में छिपी हुई है और इस एकता को बनाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी भी है। राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट नरेश बराना ने भी विगत 25 वर्षों में संस्था द्वारा देश को जोड़ने के लिए किए गए कार्यों का जिक्र किया और आज की रैली को इसी का एक हिस्सा बताया। वर्तमान में निफा की राष्ट्रीय प्रधान कर्नाटक से आई डॉ अश्विनी शेट्टी ने राष्ट्रीय एकता रैली में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं के शामिल होने पर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि देश की युवतियां भी राष्ट्र को मजबूत करने के निफा के संकल्प में साथ हैं। निफा के महासचिव ब्रह्म सरूप शर्मा, हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष श्रवण शर्मा ने कहा कि करनाल में संपूर्ण देश के दर्शन वास्तव में अद्भुत व अद्वितीय हैं। अलग अलग राज्यों के युवाओं ने भी निफा के सिल्वर जुबली में शामिल होने को गौरव और खुशी का पल बताया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।