{"_id":"691dd09ee8da6ad98b0faf9e","slug":"video-organizing-district-level-talent-search-competition-2025-11-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"करनाल: जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन, संगीत गायन में आरोही ने हासिल किया पहला स्थान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
करनाल: जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन, संगीत गायन में आरोही ने हासिल किया पहला स्थान
पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से डीपीसी ज्योत्सना मिश्रा के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एपीसी अंजू के नेतृत्व में जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
समूह गायन मॉडल टाउन स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोकगीत गायन में मॉडल संस्कृति विद्यालय तरावड़ी लवप्रीत ने प्रथम, शास्त्रीय संगीत गायन में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरौंडा की आरोही ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
नाटक कला समूह में शुभरी की टीम ने प्रथम स्थान, एकल नाटय कला में मॉडल संस्कृति विद्यालय की पावनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य में राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय तरावड़ी कि अनुष्का ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य में पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंद्री ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एपीसी अंजू ने बताया कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिन विद्यार्थियों ने नृत्य, दृश्य कला, संगीत गायन, नाटक समूह, नृत्य, सोलो गायन, समूह गायन में जिन विद्यार्थियों ने ब्लाक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है उन्हीं कुल विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया है।
कार्यक्रम के समापन पर डीपीसी ज्योत्सना मिश्रा ने सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा उभरकर सामने आती है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति कल्चर को जानने का मौका मिलता है।संचालन की भूमिका ईशा चौधरी ने निभाई। जज की भूमिका रीति , शिशनपाल ,अजय, , पूजा, ऋषि, कृष्ण ने निभाई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।