{"_id":"691f344b9c58ca7b7e079b94","slug":"video-brahma-sarovar-became-devotional-with-the-geeta-maha-aarti-2025-11-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"गीता महाआरती से भक्तिमय हुई ब्रह्मसरोवर, भाजपा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने की शिरकत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गीता महाआरती से भक्तिमय हुई ब्रह्मसरोवर, भाजपा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने की शिरकत
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के चलते वीरवार को ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर गीता महाआरती की गई। शंखों व वाद्य यंत्रों से निकली धुनों ने जहां भक्ति रस से भर दिया, वहीं रंग-बिरंगी रोशनियों ने पूरे ब्रह्मसरोवर दुधिया रोशनी में नहलाने का काम किया।
भाजपा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया व भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली महाआरती में शामिल हुए और पूजा-अर्चना की।
सतीश पूनिया ने कहा कि ब्रर्मसरोवर का कुरुक्षेत्र के इतिहास में एक धार्मिक और आध्यात्मिक जुड़ाव है। विभिन्न अवसरों पर इस तीर्थ के सरोवर में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है और पुण्य की प्राप्ति होती है। इसलिए इस पवित्र सरोवर की महाआरती करके मन को एक सुखद अनुभूति का अहसास होता है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में हर वर्ष देश-विदेश से लाखों लोग आते है और बड़े स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों का आनंद लेते रहे हैं। इस वर्ष भी देश व प्रदेश से पर्यटक महोत्सव का आनंद लेने के लिए पहुंचने शुरु हो गए है। इस मौके पर केडीबी सदस्य विजय नरुला, डा. एमके मोदगिल, कैप्टन अमरजीत सिंह, अशोक रोशा, डा. ऋषिपाल मथाना, मेला प्राधिकरण के सदस्य डा. अवनीत वडैच, सौरभ चौधरी, सैनी समाज सभा के प्रधान गुरनाम सैनी, डा. अलकेश मोदगिल, राजेश शांडिल्य, डा. संदीप छाबड़ा, रोशन बेदी, संजय चौधरी, धीरज वालिया, विनोद गर्ग, हरमेश सिंह, संजीव बढ़ाचपुर आदि मौजूद थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।