Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Mahendragarh/Narnaul News
›
In the circle कबड्डी (kabaddi) tournament in Mahendragarh, the team from Rakhigarhi emerged as the winner, while the team from Jhojhu Kalan was the runner-up.
{"_id":"69565cddbf5d09468b085d05","slug":"video-in-the-circle-kabdada-kabaddi-tournament-in-mahendragarh-the-team-from-rakhigarhi-emerged-as-the-winner-while-the-team-from-jhojhu-kalan-was-the-runner-up-2026-01-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"महेंद्रगढ़ में सर्कल कबड्डी में राखीगढ़ी की विजेता तो झोझूकलां की टीम रही उप विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महेंद्रगढ़ में सर्कल कबड्डी में राखीगढ़ी की विजेता तो झोझूकलां की टीम रही उप विजेता
कस्बा स्थित बाबा लालगिरी मंदिर में महाराज की 50वीं स्मृति पर मेले का आयोजन किया गया। इसके साथ ही भंडारा व स्पर्धाएं आयोजित की गई। सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता में राखीगढ़ी की विजेता बनी जबकि झोझूकलां की टीम उप विजेता रही। खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी हरीश कनीनवाल ने किया।
उन्होंने खेल मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय किया और इसके बाद स्पर्धा शुरू की गई। मंदिर कमेटी के प्रधान व पूर्व पार्षद मोहन सिंह ने बताया कि प्रतियोगिताओं में 100 मीटर, 400 मीटर एवं 1600 मीटर दौड़ के मुकाबले कराए गए।
इनमें 100 मीटर बालिका वर्ग में अदिति ने प्रथम, छवि ने द्वितीय, ईशिका ने तृतीय व राधिका ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। वहीं, 100 मीटर बालक वर्ग में जोनी प्रथम, इरफान द्वितीय व मोहित तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर बुजुर्ग वर्ग में मनरूप ने प्रथम, रामभगत ने द्वितीय और गिरधारी लाल ने तृतीय स्थान हासिल किया।
400 मीटर बालिका वर्ग में मीनू प्रथम, नैंसी द्वितीय एवं दिव्यांशी तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर बालक वर्ग में मोहन सांगवान प्रथम, सदाब द्वितीय एवं इरफान तृतीय रहे।
1600 मीटर बालक वर्ग में मोहन सांगवान प्रथम, रवि गुर्जर द्वितीय, साहिल तृतीय तथा शुभम चतुर्थ स्थान पर रहे। वहीं 1600 मीटर बालिका वर्ग में दिव्यांशी प्रथम, सोनिका द्वितीय, मंजू तृतीय एवं तन्वी चतुर्थ स्थान पर रहीं। अंत में सर्कल कबड्डी महिला वर्ग में राखीगढ़ी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 7100 रुपये का पुरस्कार जीता जबकि झोझूकलां की टीम ने 5100 रुपये का पुरस्कार प्राप्त किया। मुख्य अतिथि हरीश कनीनवाल ने मंदिर प्रांगण में टाइल लगाने के लिए 1.11 लाख रुपये और खेल प्रतियोगिताओं के 1.11 लाख रुपये कमेटी को प्रदान किए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।