{"_id":"6957602f7834968cb20544a8","slug":"video-martyrdom-commemoration-ceremony-held-in-kanina-on-the-20th-martyrdom-anniversary-of-shaheed-ravipal-singh-2026-01-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"कनीना में शहीद रविपाल सिंह के 20वें शहीदी दिवस पर शहीद सम्मान समारोह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कनीना में शहीद रविपाल सिंह के 20वें शहीदी दिवस पर शहीद सम्मान समारोह
कनीना उपमंडल कनीना के गांव पाथेड़ा में शुक्रवार को शहीद रविपाल सिंह के 20वें शहीदी दिवस के अवसर पर शहीद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में गांव सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों, पूर्व सैनिकों और गणमान्य नागरिकों ने पहुंचकर शहीद को नमन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका कनीना पार्षद दीपक चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर प्रवीण यादव रहे। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि दीपक चौधरी ने गणमान्य अतिथियों के साथ शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण कर की। इसके उपरांत उन्होंने शहीद रविपाल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। दीपक चौधरी ने शहीद की वीरांगना कुमकुम एवं माता ओमवती देवी को शॉल ओढ़ाकर तथा शहीद के भाई अभिषेक को साफा पहनाकर सम्मानित किया।
उन्होंने शहीद रविपाल सिंह की वीरता को स्मरण करते हुए बताया कि वर्ष 2005-06 में उनकी 26 राजपूत प्लाटून द्वारा मणिपुर में आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन हिफाजत चलाया जा रहा था। इसी दौरान आतंकवादियों से लोहा लेते हुए 2 जनवरी 2006 को जांबाज सैनिक रविपाल सिंह वीरगति को प्राप्त हुए। शहीद राष्ट्र का गौरव होते हैं और उनका सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के साथ मिलकर स्वास्थ मंत्री आरती सिंह राव से मुलाकात करके गांव में शहीद रविपाल सिंह के नाम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम की मांग की जायेगी। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर प्रवीण यादव ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी से प्रेरणा लेकर सभी को देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य करना चाहिए। समारोह के दौरान लंबे समय तक सेना में रहकर देश सेवा करने वाले गांव के पूर्व सैनिकों को भी साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि जर्मन सिंह तंवर, पूर्व जिला पार्षद सतपाल सिंह, मामन सिंह साहब, पवन तंवर, कैप्टन प्रताप सिंह, सुबेदार सुखदेव सिंह, सुबेदार मलखान सिंह, सुबेदार हवा सिंह, पूर्व सरपंच दलीप सिंह, इंदरपाल आर्य, राम सिंह, इंद्रजीत, पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र फौजी, नवीन यदुवंशी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।