{"_id":"69185bf41e208fef7f045ac9","slug":"video-oath-taking-ceremony-of-newly-appointed-officials-of-market-committee-in-kanina-2025-11-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"महेंद्रगढ़: कनीना में मार्केट कमेटी के नव-नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह, मंत्री आरती सिंह राव रहीं मुख्य अतिथि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महेंद्रगढ़: कनीना में मार्केट कमेटी के नव-नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह, मंत्री आरती सिंह राव रहीं मुख्य अतिथि
कनीना मार्केट कमेटी के नव-नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने चेयरमैन जयप्रकाश कोटिया और वाइस चेयरमैन दीपक गुप्ता को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
अपने संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि कनीना प्रदेश के महत्वपूर्ण कृषि-व्यापार केंद्रों में से एक है, इसलिए मार्केट कमेटी की भूमिका अत्यंत अहम है। उन्होंने विश्वास जताया कि नई टीम पारदर्शिता, विकास और जनसेवा को प्राथमिकता देते हुए मंडी के कार्यों को सुव्यवस्थित करेगी। साथ ही उन्होंने कनीना क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी भी साझा की। नव-नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की।
समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने 16 नवंबर को नई अनाज मंडी, नारनौल में आयोजित होने वाली शूर सैनी जयंती पर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आगमन की जानकारी देते हुए आमजन को कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि यह अवसर प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण है और आमजन की सहभागिता इसे और विशेष बनाएगी। उन्होंने बताया कि उप नागरिक अस्पताल कनीना में जल्दी अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था होगी। इस दौरान आम जन ने कनीना अस्पताल में ब्लड टेस्ट करने की मशीन खराब होने की शिकायत दी तो मंत्री आरती सिंह राव ने मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों को आदेश देखकर मशीन को चेंज करवाया। इस अवसर पर एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह,सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार,एसएमओ रेनू वर्मा, जिला अध्यक्ष डॉ यतेन्द्र राव,पंचायत समिति प्रधान जयप्रकाश ककराला, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन कुंदन सिंह, अमरजीत चेयरमैन, संजय ब्रह्मचारी पूर्व सरपंच बेवल,भाजपा नेता, सामाजिक संगठन, किसान प्रतिनिधि, महिलाए और युवा मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।