Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Palwal News
›
Mega Mock Drill Preparedness to deal with earthquake and chemical disaster evaluated in Palwal
{"_id":"688ca7d804ddced574070423","slug":"video-mega-mock-drill-preparedness-to-deal-with-earthquake-and-chemical-disaster-evaluated-in-palwal-2025-08-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"पलवल में मेगा मॉक ड्रिल: एनडीआरएफ और सीआरडीएफ बने 'संकट मोचन', तैयारियों का हुआ मूल्यांकन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पलवल में मेगा मॉक ड्रिल: एनडीआरएफ और सीआरडीएफ बने 'संकट मोचन', तैयारियों का हुआ मूल्यांकन
जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को ''सुरक्षा चक्र'' नामक मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन कर आपात स्थिति में त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया की क्षमता का गहन परीक्षण किया गया। इस ड्रिल का आयोजन हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशानुसार नागरिक अस्पताल पलवल में किया गया। इसमें भूकंप और रासायनिक रिसाव की काल्पनिक स्थिति उत्पन्न कर रेस्क्यू ऑपरेशन का अभ्यास किया गया। ड्रिल सुबह ठीक 9:03 बजे रिक्टर पैमाने पर 6.5 तीव्रता के काल्पनिक भूकंप के साथ शुरू हुई। सायरन बजते ही एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, जिला पुलिस, रेडक्रॉस, स्वास्थ्य विभाग, दमकल व एंबुलेंस सेवाओं की टीम हरकत में आ गईं। एनडीआरएफ की 7वीं बटालियन, भटिंडा से आई टीम की कमान असिस्टेंट कमांडेंट सरोज रानी ने संभाली। टीम ने स्टोर, कमांड पोस्ट, मेडिकल यूनिट स्थापित कर ‘गोल्डन ऑवर’ को ध्यान में रखते हुए घायलों को तत्काल उपचार दिलवाया। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ स्वयं पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे थे। उन्होंने विभागों की रिस्पॉन्स टाइमिंग भी नोट की और समन्वय पर विशेष ध्यान दिया। सरोज रानी ने कहा कि एनडीआरएफ आपात स्थिति के लिए हर समय तैयार रहती है। टीम के पास रेस्क्यू व फायर सेफ्टी से जुड़े अत्याधुनिक उपकरण हैं, जिससे समय रहते लोगों की जान बचाई जा सके। इस ड्रिल का उद्देश्य सिर्फ अभ्यास नहीं, बल्कि आपदा से निपटने की मानसिक और व्यवस्थागत तैयारी को सुनिश्चित करना है। इस दौरान सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स, एनसीसी कैडेट्स, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी, स्वास्थ्य कर्मी, रेडक्रॉस, दमकल और पुलिस विभागों की सक्रिय भागीदारी रही। जिला प्रशासन ने सीपीआर, प्राथमिक उपचार, सुरक्षित निकासी, और कम्युनिकेशन मैकेनिज्म पर विशेष बल दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।